गैर – वस्तुनिष्ठ प्रश्न
लघु – उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 तक लघु उत्तरीय है।
इनमे किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए
है । 2
x 10 = 20
1.
आर्सेनिक का परमाणु
संख्या , संकेत और इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास को लिखे ।
2. अनुवीक और आयनिक ठोस को परिभाषित करे ।
3. समांगी और विसमांगी मिश्रण को परिभाषित करे ।
4. वैधुतअपघटनी सेल क्या है ?
5. एनोड और कैथोड को परिभाषित करे ।
6. किसी घोल की मोलरता एवं मोललता मे क्या अंतर है ।
7. मानक एलेक्ट्रोड विभव की परिभाषा दे ।
8. निम्नलिखित संकुल यौगिकों का IUPAC नाम् लिखे ।
क.
ख.
9. अवशोषण और अधिशोषण मे विभेद करे ।
10. कोलाइड बनाने की दो विधियों को लिखे ।
11. हैबर विधि क्या है ?
12. प्रगलन की परिभाषा दे ।
13. परासरण एवं परासरण दाब को परिभाषित करे ।
14. निस्तापन और भर्जन को परिभाषित करे ।
15. टिंडल प्रभाव क्या है ?
16. ब्राउनी गति का संक्षिप्त विवरण दे ।
17. अणुचुंबकत्व को परिभाषित करे ।
18. जिंक के किन्ही दो अयस्क का नाम एवं सूत्र लिखे ।
19. खनिज और अयस्क मे अंतर स्पष्ट करे ।
20. निक्षालन या रासायनिक पृथकरण विधि का संक्षिप्त वर्णन करे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
21. निम्नलिखित का IUPAC नाम लिखिए ।
क.
ख.
ग.
घ.
ङ.
22. राउल्ट नियम का उल्लेख करे ।
23. अमोनिया से नाइट्रिक अम्ल का उत्पादन के सिद्धांत का उल्लेख करे ।
24. फ़ॉस्फोरस के कितने अपरूप है ? लाल फ़ॉस्फोरस और श्वेत
फ़ॉस्फोरस मे अंतर स्पष्ट करे ।
25. कॉपर के मुख्य अयस्क क्या है ? कॉपर पायराइट्स से कॉपर का निष्कर्षण कैसे किया जाता है ।
If you have any doubts, Please let me know.