1.पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ?
उत्तर - गुरु गोविंद सिंह
2. बिहार में ग्रांड ट्रक रोड को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - राष्ट्रीय राजमार्ग - 2
3.बिहार में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था ?
उत्तर - 1956
4.बिहार में दूरदर्शन का केंद्र पहली बार कहां स्थापित किया गया था ?
उत्तर - मुजफ्फरपुर
5.बिहार में मगधी भाषा का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
उत्तर - ईशान
6.बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर - अब्दुल गफूर
7.बिहार के किसी भी आंचलिक भाषा में निर्मित पहली फिल्म कौन से थे ?
उत्तर - हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो
8.बिहार में प्रथम रेल मार्ग का निर्माण कब हुआ था ?
उत्तर - 1860 से 62 के बीच
9.भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था ?
उत्तर - बिहार
10.महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहां दिया था ?
उत्तर - पावापुरी में
11.बिहार राज्य में फिल्म की दुनिया की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर - भिखारी ठाकुर
12.प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहां हुआ था ?
उत्तर - पाटलिपुत्र में
13.भारत राज्य पुनर्गठन के समय अविभाजित बिहार का कौन सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था ?
उत्तर - मानभूमि और पुरुलिया
14.बिहार की यात्रा करने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था ?
उत्तर - राल्फ फ़ीच
15.जैन धर्म के बराबर तीर्थंकर वासुपूज्य का जन्मस्थली कहां है ?
उत्तर - चंपा
16.बिहार में बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया है जहां पर -
उत्तर - गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुआ था
17.पटना में बहावी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
उत्तर - विलायत अली एवं इनायत अली
18.बिहार के फारवर्ड ब्लाक के नेता कौन थे ?
उत्तर - शीलभद्र याजी
19.भारत में बहावी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?
उत्तर - सैयद अहमद ने
20.बिहार में प्रारंभिक तुर्क गतिविधियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है ?
उत्तर - तबकटे नासिरी
21.किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
उत्तर - इल्तुतमिश
22.आजाद दास्तान नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
उत्तर- अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
23.कर्नाट वंश के किस शासक ने मोहम्मद गौरी को हिंदू शासको के विरुद्ध सहायता प्रदान किया था ?
उत्तर - नरसिंह देव
24.1942 ई के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था ?
उत्तर - सारण
25.बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था ?
उत्तर - मीर कासिम ने
26.चंपारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं थे ?
उत्तर - जयप्रकाश नारायण
27.भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीने तक जनता का शासन था ?
उत्तर - तिरहुत
28.भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहां के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वह थाने को जला दे और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दे ?
उत्तर - सारण जिला
29.बिहार युवक संघ की स्थापना किस वर्ष मोतिहारी में हुआ था ?
उत्तर - 1928 ई को
30.बिहार के लिए गठित आजाद परिषद के संयोजक कौन थे ?
उत्तर - सूरज नारायण सिंह
31.1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज्य के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था ?
उत्तर - स्वामी विद्यानंद
32.बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी ?
उत्तर - 6 अप्रैल 1930
33.बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू किया गया था ?
उत्तर - 28 नवंबर 1940
34.बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए ध्रुव दल की स्थापना किया था ?
उत्तर - कटिहार
35.भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त 1942 को सचिवालय के समय को झंडा फहराने के क्रम में साथ छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गए थे । इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश कि न्यायाधीश ने दिया था ?
उत्तर - डब्लू सी आर्चर
36.अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था ?
उत्तर - महात्मा गांधी
37.बिहार का कौन सा स्थान गांधी जी के शब्दों में तीर्थ स्थान था ?
उत्तर - जीरादेई
38.धर्मेंद्र नाथ घोष की हत्या करने वाले क्रांतिकारी कौन थे ?
उत्तर - योगेंद्र शुक्ला और बैकुंठ शुक्ल
39.सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था की दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैं इन्ही हाथों से उस बूढ़े को टीका लगाया है ।आज मैं उन्हें हाथों से तुम लोगों को टीका लगता हूं और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूं ?
उत्तर - आचार्य कृपलानी
40.स्वराज कथा पत्रिका का संपादन किसने किया था ?
उत्तर - बालमुकुंद बाजपेई
If you have any doubts, Please let me know.