विषयनिष्ठ प्रश्न
1. अधोलिखित गधांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनपर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दे ; 6
एकदा एकः काकः पिपासितः आसीत् । सः जलपानाय इतस्ततः अभ्रमत् परंतु सः कुत्रापि न अपश्यत् । अन्ते सः उधाने एकं घटम् अपश्यत् । सः घटस्य समीपे अगच्छत् । तदा सः घटस्य मुखे उपाविशत् अपश्यत् च यत् घटे तु स्वल्पमेव जलम् आसित् । सः जलं पानाय वारं – वारं प्रयत्नम् अकरोत् । सः जलं पाने सफलः न अभवत् तथापि सः निराशः न अभवत् । ततः सः जलं पाने सफलः न अभवत् तथापि सः निराशः न अभवत् । ततः सः एकम् घटस्य तलस्थ जलं घटस्य कंठे आगच्छत् । सः पर्याप्त जलम् अपिबत् । सः अति प्रसन्नः अभवत् ।
i. एकपदेन उत्तरत 2 x 1 = 2
क. पिपासितः कः आसीत् ?
ख. काकः कस्य मुखे उपाविशत् ?
ii. पूर्णवाकयेन उत्तरत – 2 x 2 = 4
क. स्वल्पं जलं दृष्टवा काकः किम् अकरोत् ?
ख. पिपासितः काकः कदा प्रसन्नः अभवत् ?
2. अधोलिखित गधांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनपर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दे ; 6
अहं सर्वेभ्य जलं ददामि । अतः जनाः मां मेघं जलदः वारिदः , पयोदः, इति नामभिः जानन्ति । सागरः मम जन्मस्थानं, गगने मम गृहं धरा च मम गंतवयम् अस्ति । विधुत मां प्रकाशयति, पवनः स्वाडके लालयति । बालाः मां दृष्टवा हष्यंति, जनाः प्रसीदंति, कृषकाः मोदन्ते मयूराः च नृत्यन्ति । तापेन व्याकुलधरायाः पिपासा मया एव शाम्यते । अहम् एव सर्वप्राणिनां जीवनम् अस्मि ।
iii. एकपदेन उत्तरत 2 x 1 = 2
क. कः मेघं लालयति ?
ख. मेघस्य जन्मस्थानं किम् ?
iv. पूर्णवाक्येन उत्तरत – 2 x 2 = 4
क. के मेघं दृष्टवा हष्यंति ?
ख. जनाः मेघं कैः नामभिः जानन्ति ?
3. निम्नलिखित मे से किन्ही दो प्रश्नों का उत्तर लिखे – 2 x 4 = 8
अ. अपने विधालय के वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए पिता के प्रति संस्कृत मे एक पत्र लिखे ।
आ. अपने बड़े भाई के विवाह के लिए तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को संस्कृत मे एक आवेदन पत्र लिखे ।
इ. अपनी बहन को जंतुशाला भ्रमण के विसी मे बताते हुए संस्कृत मे एक पत्र लिखे ।
ई. चरित्र – प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र संस्कृत मे लिखे ।
संस्कृते अनुच्छेदलेखनम्
4. निम्नलिखित मे से किसी एक विषय पर सात वाक्यों मे संस्कृत अनुच्छेद लिखे - 8
क. व्यायामः
ख. देववाणी
ग. पुस्तकालयः
घ. दूरदर्शनम्
ङ. प्रियशिक्षकः
5. अधोलिखित मे से किन्ही छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत मे करें ; 6
क. चारों भाईयों मे राम सबसर बड़े थे ।
ख. परोपकार पुण्य के लिए होता है ।
ग. हिमालय पर्वतों का राजा है ।
घ. वे लोग कल घर जाएंगे ।
ङ. परिश्रम से सफलता मिलती है ।
च. लड़की फूलों को चाहती है ।
छ. पेड़ से पत्ते गिरते है ।
ज. दौड़ती हुई लड़की जमीन पर गिर गई ।
झ. इस समय हमलोग खेल के मैदान मे खेल रहे है ।
ञ. कक्षा मे 18 लड़के तथा 24 लड़कियां है ।
ट. पटना मे एक विशाल चिड़ियाघर है ।
ठ. ऋग्वेद विश्वसाहित्य का सबसे पुराना ग्रंथ है ।
लघुउत्तरीय प्रश्न
6. अधोलिखित मे से किन्ही आठ प्रश्नों के उत्तर दे –
क. प्रचिंकाल मे पटलीपुत्र को शिक्षा का केंद्र क्यों माना जाता था ?
ख. महान लोग संसाररूपी सागर को कैसे पार करते है ?
ग. बाघ के द्वारा पकड़ लिए जाने पर पाठीक अपने मन मे क्या सोचता है ?
घ. अलसशाला मे आग क्यों लगाई गई ? वर्णन करे ।
ङ. सभी जानी की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए ।
च. संस्कारों का सामान्य परिचय दे ।
छ. ‘ नीतिश्लोकः ‘ पाठ से किस एक श्लोक को साफ – साफ लिखे ।
ज. ‘नीतिश्लोकः ‘ पाठ के आधार पर पंडित के क्या लक्षण है ?
झ. “ कर्मवीर कथा ‘ के आधार पर रामप्रवेश राम के परिवार का वर्णन करे ।
ञ. अपने किं गुणों के कारण उन्नीसवी सदी के समाज सुधारको मे स्वामी दयानंद श्रेष्ठ माने जाते है ?
ट. मंदाकिनी का कैसा जल श्रीरामचंद्रजी के मन को आकर्षित कर रहा है ?
ठ. ‘ कर्णस्य कुटुंबकम् ‘ की अवधारणा क्यों आवश्यक है ?
ड. ज्योतिशास्त्र के अंतरगर्त कौन – कौन शास्त्र है तथा उनके प्रमुख ग्रंथ कौन से है ?
ढ. शत्रुता का शमन कैसे होता है ?


If you have any doubts, Please let me know.