मानव नेत्र तथा रंग – बिरंगा संसार
1. आँख के प्रकाश के सुग्राही परदा को क्या कहते है ? उत्तर – रेटिना या दृष्टिपटल
2. मानव नेत्र कार्य करता है ?
उत्तर – कैमरे के भांति
3. प्रकाश जब पतली झिल्ली से होकर नेत्र मे प्रवेश करता है, उसे कहते है ? उत्तर – कॉर्निया या स्वच्छ मंडल
4. नेत्र के गोलक का व्यास होता है ? उत्तर – 2.3 cm
5. नेत्र मे प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है? उत्तर – बाहरी पृष्ठ पर
6. कॉर्निया के पीछे के संरचना को कहते है ? उत्तर – परितारिका
7. परितारिका का क्या कार्य है ? उत्तर – पुतली के साइज़ को नियंत्रित करना
8. नेत्र मे प्रवेश करने वाले परक्ष को नियंत्रित कौन करता है ? उत्तर – पुतली
9. रेटिना पर किसी वस्तु का उलट तथा वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है ? उत्तर – अभिनेत्र लेंस
10. अभिनेत्र लेंस बने होते है ? उत्तर – रेशेदार जेलवित पदार्थ से
11. अभिनेत्र लेंस मे परिवर्तन होने पर क्या होता है ? उत्तर – फोकस दूरी परिवर्तित हो जाती है
12. अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिकसे कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है, उसे कहते है ? उत्तर – समंजन क्षमता
13. वह न्यूनतम दूरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना किसी तनाव के अत्यधिक स्पष्ट देखि जा सकती है उसे कहते है ? उत्तर – सुस्पष्ट दर्शन
14. सुस्पष्ट दर्शन या अल्पतम दूरी की न्यूनतम दूरी कितनी है ? उत्तर – 25 सेमी
15. नेत्र का क्रिस्टलीय लेंसह दूधिया तथा धुंधला हो जाता है क्यों ? उत्तर – मोतियाबिंद के कारण
16. मोतियाबिंद को कैसे ठीक किया जाता है ? उत्तर – शल्य चिकित्सा के पश्चात
17. निकट दृष्टि दोष को किस लेंस को लगा कर ठीक किया जा सकता है ?
उत्तर – अवतल लेंस
18. दीर्घ दृष्टि या दूर दृष्टि को किस लेंस को लगा कर ठीक किया जा सकता है ? उत्तर – उत्तल लेंस
19. जरा दृष्टि दोष को किस लेंस को लगा कर ठीक किया जा सकता है ? उत्तर – ऊपरी भाग अवतल तथा निचली भाग उत्तल लेंस
20. ये व्यक्ति जो एड्स , हेपेटाइटिस बी या सी , जलभित्ति या रेबीज , त्रिव लुकीमिया , धनुस्तम्भ , हैजा , तनिक शोध या मस्तिष्क शोध से संक्रमित होते है वे मरने के बाद अपना नेत्र दान नहीं कर सकते है ।
21. प्रिज्म की विशेष आकृति के कारण निर्गत किरण , आपतित किरण की दिशा से एक कोण बनती उसे कहते है ? उत्तर – विचलन कोण
22. प्रकाश के अवयवी वर्णी के विभाजन को कहते है ? उत्तर – विक्षेपण
23. किसने सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए कांच का उपयोग किया था ? उत्तर – आइजक न्यूटन
24. इंद्रधनुष सदैव दिखाई पड़ता है ? उत्तर – सूर्य के विपरीत
25. इंद्रधनुष बनता है ? उत्तर – प्रकाश के परिक्षेपण तथा आंतरिक परावर्तन या प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन के कारण
26. तारों का टिमटिमाना या सूर्योदय या सूर्यास्त के समय से लगभग पहले दिखना किस प्रकार का घटना है ? उत्तर – प्रकाश के अपवर्तन
27. पृथ्वी का वायुमंडल सूक्ष्म कणों का मिश्रण है ? उत्तर – विषमांगी
28. कोलॉयडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन की परिघटना उत्पन्न करती है ? उत्तर – टिंडल प्रभाव
29. आकाश का रंग नीला दिखाई पड़ता है क्यों ? उत्तर – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
30. खतरे का रंग लाल क्यों होता है ? उत्तर – अधिक तरंगदैर्ध्य के कारण


If you have any doubts, Please let me know.