- भारत मे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण दिवस 1 - 7 दिसंबर के बीच मनाया जाता है ।
- राष्ट्रीय पोषण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका और स्वस्थ भोजन की आदतों को विकसित करने के महत्व के बारे मे जागरूकता बढ़ाना है ।
- आशुतोष डबराल को फलाबेला को भारत का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ।
- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का नया रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स को नियुक्त किया है ।
- रवि कन्नन जो असम के कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के निदेशक ऑनकोलाउजिस्ट है जिन्होंने रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 जीता है ।
- सत्यजीत मजूमदार को डॉ वी जी पटेल मेमोरियल अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ।
- रेलवे बोर्ड की नई अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा को नियुक्त किया जाएगा ।
- भारत का सकल घरेलू उत्पाद 2023 - 24 को पहली तिमाही मे 7.8% बढ़कर 40.37 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया है ।
- भारत की पहली तिमाही 2023 - 24 मे विनिर्माण क्षेत्र 4.7% की वृद्धि हुई है ।
- 2022 - 23 की पहली तिमाही मे 13.1 % की वृद्धि दर से कम है ।
- भारत की पहली तिमाही मे 2023 - 24 मे कृषि क्षेत्र मे 3.5 % की वृद्धि हुई है ।
One Liner Current Affairs 1 September 2023
September 01, 2023
0
If you have any doubts, Please let me know.