- चंद्रयान मिशन - 1 को 22 अक्टूबर , 2008 को लांच किया गया था.
- चंद्रयान मिशन - 1 को अध्यक्षता जी माधवन नायर किये थे .
- चंद्रयान मिशन - 1 आन्ध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV - XL C11 रॉकेट का उपयोग करके अंतरिक्ष का प्रक्षेपण किया गया .
- चंद्रयान - 1 का कुल वजन 1380 किग्रा ( 3040 पाउंड ) था .
- अंतिम सम्पर्क 28 अगस्त 2009 को हुआ था .
- चंदयान - 1 भारत के चन्द्रमा मिशन का पहला अंतरिक्ष यान था .
- चंद्रयान - 1 को इसरो के देख रेख में तैयार किया गया था .


If you have any doubts, Please let me know.