Type Here to Get Search Results !

India's new parliament building

 

  1. नये संसद भवन की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 10 दिसंबर , 2020 को रखा गया था.
  2. नये संसद भवन का निर्माण सेन्ट्रल विस्टा परियोजना के तहत 2022 में पूरा किया जायेगा .
  3. नये संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया गया .
  4. इसका कुल वजट 861,90 करोड़ रूपया है .
  5. नये संसद भवन का डिजाईन HCP डिजाईन एंड प्लानिंग कंपनी द्वारा किया गया था.
  6. कुल क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मी है .
  7. नये संसद भवन के संयुक्त सत्र में कुल 1224 लोग बैठ सकेंगे .
  8. नये संसद भवन के लोकसभा सदन में 888 सदस्यों एक बार में बैठ सकेंगे .
  9. नये संसद भवन के राज्यसभा सदन में 384 सदस्य एक बार में बैठ सकेंगे .

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area