फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया ने अरीना सबार्लेका को सीधे सेटों
में हराकर डब्लू टी ए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स वर्ग
की ट्रॉफी अपने नाम किया I
कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन लक्ष्य सेन मंगलवार को दो पायदान
आगे बढ़कर बी डब्लू एफ की नवीनतम विश्व रैंकिंग में करियर
की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुँच गये I
बक्सर ( बिहार ) के अहरौली गाँव में सनातन संस्कृति समागम
के तहत दुसरे दिन मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का
आयोजन किया I
केद्रीय प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार
के कटिहार देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा I
गृह मंत्रालय की 2021 - 22 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक , देश
भर में 576 भाषाओँ और बोलियों का मातृभाषा सर्वेक्षण फिल्ड
विडियोग्राफी के साथ पुर कर लिया गया है I
जस्टिस डी वाई चन्द्रचुड ने बुधवार को देश के 50 वे मुख्य न्यायाधीश
( CJI ) के तौर पर शपथ लिया उनका कार्यकाल 10 नवम्बर 2024 तक
रहेगा I
लुईस हैमिलटन को ब्राजील की मानद नागरिकता से सम्मानित किया
गया I
हैरी पोटर फिल्मो में द सॉर्टिंग हैट को आवाज देने वाले ब्रिटिश अभि
नेता लेसली फिलिप्स का 98 साल की उम्र में निधन हो गया I
मैसाचुसेट्स की पहली महिला गवर्नर चुनी गई मौरा हिली अमेरिका
इतिहास की पहली मेब्सियाँ गवर्नर बन गयी है I
कन्नड़ अभिनेता लोहिताश्वा का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया I
If you have any doubts, Please let me know.