डॉ सुभाष बाबू अमेरिका में बेली के एशफोर्ड मैडल से
सम्मानित होने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक बने है I
मालाबार में आयोजित नौसेना अभ्यास में भारत और जापान ने
भाग लिया I
प्रधानमंत्री ने 1 दिस्मबर से भारत के G 20 प्रेसिडेंसी के लोगो ,
थीम वेबसाइट का अनवरण किया I
भारत मिस्त्र में पांच देशो के मैन्ग्रोव एल्यांस फॉर क्लाइमेट में
शामिल हुआ हुआ I
विश्व उपयोगिता दिवस 10 नवम्बर को मनाया जाता है I
महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप - 2023 की मेजबानी
दिल्ली , भारत करेगा I
न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप
में नियुक्त किया है I
अरुणा मिलर मैरीलैंड की एलजी के रूप में चुने जाने वाली
पहली भारतीय अमेरिकी है I
क्यूएस एशिया रैंकिंग 2023 के 200 एशियाई विश्वविद्यालयो
में भारत के 19 संस्थान शामिल है , जिसमे आई आई टी बॉम्बे
( 40 वां स्थान ) सबसे ऊपर है I चीन की पेकिंग युनिवर्सिटी
100 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर है I
पाकिस्तान 13 साल बाद टी - 20 विश्व कप के फ़ाइनल में न्यूजी


If you have any doubts, Please let me know.