Type Here to Get Search Results !

STATICS QUESTIONS SET - 7

 

  1. भारत में संसदीय व्यवस्था को अपनाया गया है । राष्ट्रपति नाम मात्र का कार्यपालिका है तथा प्रधानमंत्री उसका मंत्रिमंडल वास्तविक कार्यपालिका है। कार्यपालिका अध्यक्ष राष्ट्रपति होता है।

  2. पंचायती राज का शुभारंभ 2 अक्टूबर 1959 भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के द्वारा राजस्थान के नागौर जिले में हुआ।

  3. विश्व व्यापार संगठन का प्रथम मंत्री स्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में दिसंबर 1996 में हुआ था। विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1 जनवरी 1995 को हुआ था।

  4. जब ध्वनि जब पानी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो ध्वनि की चाल एवं तरंगदैर्ध्य बदल जाते हैं, जबकी आवृत्ति नहीं बदलती है । वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकंड है ।

  5. किसी भी माध्यम में ध्वनि की चाल एवं तरंगधैर्य बदल जाती है जब की आवृत्ति नहीं बदलते।

  6. बौद्ध धर्म का संस्थापक गौतम बुद्ध थे ।गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया जिसे बहुत में जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्म चक्रप्रवर्तन कहा गया है । गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुआ था । गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में तथा में स्थित कुशीनगर में हुआ था।

  7. कनिष्का का राज वैद्य आयुर्वेद का विद्वान चरक था।

  8. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बांग्ला के रचीयता रविंद्र नाथ टैगोर थे ।रविंद्र नाथ टैगोर ने चित्रांगदा गीतांजलि गोरा चंडाल का विसर्जन हंग्रि स्टोनस जैसे पुस्तक को ही लिखे थे।

  9. मुद्रा प्रसार या मुद्रास्फीति वह अवस्था है जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है।

  10. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर अलमिडा था । पुर्तगालियों ने अपना पहला व्यापारिक कोठी कोचिंग में खोला । पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1498 में किया ।

  11. तुगलकनामा की रचना अमीर खुसरो ने किया था।

  12. तानसेन अकबर के दरबार का प्रसिद्ध संगीतकार था। तानसेन ने कई रागों का निर्माण किया उसके समय में ध्रुपद गायन शैली का विकास हुआ।

  13. भारत छोड़ो आंदोलन 8 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने शुरु किया था । उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम थे।

  14. असहयोग आंदोलन आरंभ 1 अगस्त 1920 ईस्वी को महात्मा गांधी ने शुरू किया था। 

  15. सर्वोदय शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग महात्मा गांधी ने किया था।

  16. मौलाना मोहम्मद अली ने लंदन में प्रथम गोलमेज कांफ्रेंस में भाग लिया था । प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवंबर 1930 को प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड की अध्यक्षता में लंदन में आयोजित किया । द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर 1931 को हुआ इस सम्मेलन में महात्मा गांधी ने भाग लिया था । जबकि तृतीय गोलमेज सम्मेलन 17 नवंबर 1932 को हुआ इसमें कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था।

  17. नीली क्रांति का संबंध मत्स्य उत्पादन से जबकि श्वेत क्रांति का संबंध में दुग्ध उत्पादन से है ।

  18. ऑक्सीजन गैस का खोज सर्वप्रथम स्वीडन के प्रिस्टले नामक वैज्ञानिक ने 1772 शुरू किया था।

  19. केंद्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है।

  20. शराब का अवैध व्यापार बुटलेगिंग कहलाता है।

  21. भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के अतिरिक्त सभी मूल्यों के करेंसी नोट पर निर्गत करता है।

  22. संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग एक बार हुआ और यह अनुच्छेद 356। अनुच्छेद 356 यदि किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को यह रिपोर्ट दी जाए की उस राज्य में संवैधानिक तंत्र असफल हो गया है तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है।

  23. 1858 के अधिनियम के अंतर्गत गवर्नर जनरल के पद को बदलकर "वायसराय"का पद बना दिया गया।

  24. पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीवित पंछी शुतुरमुर्ग तथा सबसे छोटा पंछी हमिंग वर्ड है।

  25. लॉर्ड रिपन ने 1881 ई में पहली बार कारखाना अधिनियम लाया था।

  26. ब्राह्मणों को भूमि अनुदान देने की प्रथा का आरंभ सातवाहन शासकों ने पहली बार किया था।

  27. नोबेल पुरस्कार की शुरुआत 1901ई में हुआ था ।

  28. अनुच्छेद 110 से धन विधेयक का परिभाषा मिलता है । वित्त विधेयक के बारे में विशेष उपबंध अनुच्छेद 117 में दिया गया है।

  29. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव 1942 में दिया गया।

  30. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन दिसंबर 1929 ईस्वी को प्रारंभ किया गया।


DOWNLOAD PDF                             CLICK HERE

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area