1. स्वीडन के वैज्ञानिक सेल्सियस ने ताप मापने के लिए सेल्सियस पैमाने का आविष्कार किया था।
2. जर्मन वैज्ञानिक फारेनहाइट में फॉरेनहाइट का आविष्कार किया।
3. सुपथम सेल्सियस पैमाने को सेंटीग्रेड पैमाना कहा जाता है।
4. गैसों तथा द्रव्यों में ऊष्मा का संचरण सिर्फ संवहन द्वारा होता है ।
5. वायुमंडल संवहन विधि के कारण ही गर्म होता है।
6. ठोस वस्तु में ऊष्मा का संचरण चालन विधि द्वारा होता है।
7. प्रकाश के अवरोधों के किनारों पर थोड़ा मुड़ कर उसकी छाया में प्रवेश करने की घटना को विवर्तन करते हैं ।
8. जब प्रकाश धूल कण तथा अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्म कणों से होकर गुजरते हैं तो इनमें द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहा जाता है ।
9. प्रकृतिक चुंबक लोहे का ऑक्साइड होता है । कृत्रिम चुंबक लोहा इस्पात तथा कोबाल्ट आदि से बनाया जाता है । चुंबक के दो ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को चुंबकीय अक्ष कहते हैं।
10. पाश्चुरीकरण विधि का सर्वप्रथम उपयोग लुइ पाश्चर ने 1866 में किया था ।
11. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक होता है ।
12. हुक का नियम प्रत्यास्थता गुणांक दर्शाती है जिस का एस आई मात्रक न्यूटन मीटर -² होता है जिसे पास्कल भी कहते हैं ।
13. जरा दृष्टि दोष में बाई फोकल लेंस का उपयोग किया जाता है ।
14. अबिंदुकता के लिए बेलनाकार लेंस का उपयोग किया जाता है ।
15. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर है ।
16. उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में किया जाता है। उत्तल दर्पण में प्रतिबिंब हमेशा दर्पण के पीछे सीधा एवं आभासी बनता है।
17. डॉक्टरों द्वारा आंख कान नाक देखने के लिए अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है।
18. बर्फ की गर्म की गुप्त ऊष्मा का मान 1 कैलोरी पर ग्राम होता है ।
19. सोना का अयस्क कलवेराईट तथा सिल्वेनाइट है ।
20. फल का निर्माण अंडाशय में होता है ।
If you have any doubts, Please let me know.