Type Here to Get Search Results !

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर important questions of science

 


1.जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केंद्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है?

(a) कोणीय बल

(b) गुरुत्वाकर्षण बल

(c) अभिकेंद्रीय बल

(d) साधारण बल

2.निम्नलिखित में से क्या ठोस द्रव और गैस तीनों में पाया जाता है?

(a) निष्क्रिय तत्व

(b) उपधातु

(c) अधातु

(d) धातु

3.पौधों में लचीलापन_______ उत्तक के कारण होता है?

(a) जाइलम

(b) फ्लोएम

(c) स्क्लेरेन्काइमा

(d) कोलेन्काइमा

4.निम्नलिखित में से कौन सा जंतु गर्म रक्त वाला होता है?

(a) मछली

(b) मगरमच्छ

(c) मेंढक

(d) कबूतर

5.आधुनिक आवर्त सारणी में कौन से समूह के तत्वों का बाहरी कोष पूर्ण होता है?

(a) 15 वें

(b) 16 वें

(c) 18वें

(d) 17 वें

6.निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पराध्वनि उत्पन्न कर सकता है?

(a) हाथी

(b) शार्क

(c)पतंगा

(d) पॉरपोइसेस

7.एक सुचालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है?

(a) अनुप्रस्थ भाग का क्षेत्रफल

(b) दाब

(c) लंबाई

(d) पदार्थ

8.धावन सोडा के एक अणु में पानी के कितने अणु उपस्थित होते हैं?

(a) 10

(b) 7

(c) 8

(d) 5

9.सोडा वाटर_____ होता है?

(a) विलियन

(b) अवक्षेप

(c) कोलाइड

(d) निलंबन

10.निम्नलिखित में से कौन सी रुधिर वाहिनी हृदय से अशुद्ध रुधिर फेफड़ों तक पहुंचाती है?

(a) महाधमनी

(b) पल्मोनरी शिरा

(c) पल्मोनरी धमनी

(d) इन्फीरियर वेना कावा

11.गति का प्रथम नियम____ की परिभाषा देता है ?

(a) त्वरण

(b) विश्रांति

(c) वेग

(d) बल

12.नीला विट्रियल रासायनिक रूप है ?

(a) कॉपर सल्फेट

(b) आयरन सल्फेट

(c) निकल सल्फेट

(d) सोडियम सल्फेट

13.मेरुरज्जु के ऊपर झिल्ली की सूजन और वर्षा से होने वाला रोग है?

(a) पक्षाघात

(b) मैनिन्जाइटिस

(c) काठिन्य

(d) लेकिमिया

Q14.पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन सा है?

(a) कवक

(b) नीले हरे शैवाल

(c) अमीबा

(d) युग्लेना

Q15.निम्नलिखित में से किस जानवर का रक्त सफेद होता है?

(a) छिपकली

(b) तिलचट्टा

(c) मच्छर

(d) हाउस बग


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area