Type Here to Get Search Results !

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष ( Indian freedom struggle )

1. दादा भाई नौरोजी ने धन निकासी सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।

2. वर्ष 1905 में लंदन में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडिया होम रूल सोसाइटी की स्थापना किया।

3. लॉर्ड कर्जन द्वारा जुलाई 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा की गई ।

4. बंगाल विभाजन के विरोध में 7 अगस्त 5 को कोलकाता के टाउन हॉल में स्वदेशी आंदोलन की घोषणा की गई।

5. पी मित्रा ने बंगाल में अनुशीलन समिति का गठन किया था ।

6. सलीम उल्ला खान के ढाका सम्मेलन में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी।

7. प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस ने 30 अप्रैल 1960 को बंगाल प्रेसिडेंसी के मजिस्ट्रेट किंग्स कोर्ट की हत्या का प्रयास किया था।

8. वायसराय लॉर्ड हार्डिंग ने 1911 में दिल्ली के भव्य दरबार का आयोजन किया जिसके अतिथि इंग्लैंड के सम्राट जॉर्ज पंचम ओ महारानी मेरी थी।

9. वर्ष 1915 में अंग्रेज सरकार ने महात्मा गांधी को कैसर ए हिंद की उपाधि दी।

10. बाल गंगाधर तिलक ने अप्रैल या मई 1916 में होमरूल लीग की स्थापना की थी।

11. गांधी जी ने वर्ष 1917 में अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना की।

12. बिहार के राजकुमार शुक्ल के आग्रह पर गांधी जी चंपारण गए थे।

13. चौरी चौरा की घटना से आहत होकर 12 फरवरी 1922 को महात्मा गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया गया था।

14. लाहौर में 30 अक्टूबर 1918 को साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी से लाला लाजपत राय को घायल किया उसके बाद इनकी मृत्यु हो गई।

15. रॉलेक्ट एक्ट 18 मार्च 1919 को पारित हुआ इसे बिना अपील बिना वकील बिना दलील का कानून कहां गया था।

16. रॉलेक्ट एक्ट के विरुद्ध 6 अप्रैल 1919 को गांधी जी ने देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया था।

17. 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में डॉक्टर सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध कर रही एक जनसभा पर जनरल डायर ने गोलियां चलाई जिसमें कांग्रेश के अनुसार 1000 और सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 369 निर्दोष व्यक्ति मारे गए इस घटना को जलियांवाला बाग हत्याकांड का नाम लिया गया था।

18. चंद्रशेखर आजाद तथा भगत सिंह ने 1928 में दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किए थे।

19. कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 में पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया गया था।

20. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने केसर ए हिंद तथा जमनालाल बजाज ने रायबहादुर तथा टैगोर ने सर की उपाधि वापस कर दिया था।

21. लाहौर अधिवेशन में जनवरी 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस के दिन मनाने का निश्चय किया था ।

22. महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को अपने 80 समर्थकों के साथ साबरमती आश्रम से लगभग 241 मील दूर दिल्ली के लिए यात्रा शुरू की तथा 24 जिलों के पश्चात 5 अप्रैल 1930 को दांडी पहुंचे तथा 6 अप्रैल 1930 को गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किया।

23. महात्मा गांधी ने 1 अगस्त 1920 को असहयोग आंदोलन शुरू किए थे।

24. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुआ था। जिसमें महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था।

25. ऑपरेशन जीरो आवर के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण कांग्रेसी नेताओं को 8 अगस्त 1942 को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

26. 5 मार्च 1931 को गांधी इरविन समझौता हुआ इसके बाद गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित कर दिया था।

27. दूसरा गोलमेज सम्मेलन 7 सितंबर 1931 से 1 दिसंबर 1931 तक हुआ जिसमें महात्मा गांधी ने कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में इस में भाग लिया था।

28. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लंदन में हुए तीनों गोलमेज सम्मेलनों में अछूतों के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था।

29. 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार का गठन सुभाष चंद्र बोस ने किया था।

30. 16 अगस्त 1932 को तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री रामजी मैकडोनाल्ड ने सांप्रदायिक पंचाट को प्रस्तुत किया इसके तहत मुसलमान वर्षिक के साथ-साथ दलित वर्ग को भी अल्पसंख्यक मानकर हिंदुओं से अलग कर दिया गया था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area