1. धातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं तथा अधातु के ऑक्साइड क्षारीय होते हैं ।
2. भारी जल का उपयोग नाभकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में होता है।
3. परमाणु त्रिज्या की अभिव्यक्ति सेंटीमीटर में होती है।
4. जब सोडियम वाष्प विसर्जन लैंप की पहली बार जलाया जाता है तो पीला रंग प्रकट किया होता है।
5. ट्रांजिस्टर में तीर का निशान धारा की दिशा दर्शाता है।
6. एथनोयिक एसिड का साधारण नाम एसिटिक अम्ल है।
7. संतरा में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है।
8. टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है जो लाल रंग प्रदान करता है।
9. सबसे बाहरी कक्षा में विद्यमान इलेक्ट्रॉन संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं।
10. इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ऋण आवेशित कण है ।
11. परमाणु के नाभिक में धन आवेशित प्रोटॉन तथा उदासीन न्यूट्रॉन होता है ।
12. तापमान बढ़ाने पर अर्धचालक पदार्थ के परमाणुओं की ऊर्जा बढ़ जाती है।
13. जिन पदार्थों से होकर ऊष्मा का चालन सरलता से हो जाता है उसे चालक कहा जाता है।
14. जिन पदार्थों में ऊष्मा का चालन कम मात्रा में होता है उसे अर्धचालक कहा जाता है।
15. जिन वस्तुओं में ऊष्मा का का चालन बिल्कुल नहीं होता उसे ऊष्मा रोधी कहा जाता है।
16. दो या दो से अधिक पदार्थों का मिश्रण बिलियन कहलाता है।
17. सिलिकॉन तत्व जिसका परमाणु संख्या 14 और परमाणु भार लगभग 28 है।
18. जीनर डायोड का प्रयोग हमेशा उपक्रम अभिनति के साथ किया जाता है।
19. मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 72 बार धड़कता है।
20. मनुष्य का रक्तचाप 120 / 80 होता है ।
21. चीनी मिट्टी के वस्तुओं ऊष्मा का सुचालक होता है।
22. बहुलीकरण में कार्बन परमाणु नया बंधन नहीं बनाते हैं।
23. पॉलिथीन एथिलीन का बहुलक है।
24. कैल्शियम दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है।
25. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वाले धातु पारा है। जिसे क्विकसिल्वर भी कहते हैं, जिसका अयस्क किसी सीनेबार है।
26. हेमेटाइट को कोक एवं चूना पत्थर के साथ वात भट्टी में गर्म करने पर लोहा प्राप्त होता है।हेमेटाइट मैग्नेटाइट लोहा के अयस्क है।
27. रिसाव के गंध को पहचानने के लिए मिथाइल मारकपटेन मिलाया जाता है।
28. घरों में उपयोग होने वाले द्रवित प्राकृतिक गैस को एलपीजी कहा जाता है । जिसका मिश्रण ब्यूटेन और प्रोपेन होता है ।
29. शुद्ध लोहा पिटवा लोहा को खा जाता है जिस में कार्बन की मात्रा 0.12 से 0.25 तक होता है।
30. समतल दर्पण में वस्तु को देखने के लिए दर्पण की लंबाई वस्तु की लंबाई से आधा होना चाहिए।
31. न्यूटन के प्रथम नियम को गैलीलियो का नियम या जड़त्व का भी नियम कहा जाता है ।
32. जंग लगने पर लोहे का भार अधिक हो जाता है।
33. ज्योति फ्लक्स का मात्रक ल्यूमेन होता है ।
34. नीला रंग का तरंग धैर्य सबसे कम होता है तथा लाल रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है।
35. कैमरा में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
36. उत्तल दर्पण का उपयोग गाड़ी के साइड मिरर के रूप में किया जाता है।
37. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी से नेत्रिका की फोकस दूरी अभिदृश्य फोकस दूरी से अधिक होती है ।
38. न्यूनतम दूरी से किसी वस्तु का प्रतिबिंब आंख के रेटिना पर स्पष्ट प्राप्त होता है की दूरी मात्र 25 सेंटीमीटर है।
39. सोडियम पराक्साइड का उपयोग पनडुब्बी जहाजों में बंद हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है।
40. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोक्साइड है।
41. चमकीले विद्युत विज्ञापनों में नियॉन का प्रयोग किया जाता है ।
42. अंडे के पीले भाग में प्रोटीन पाया जाता है।
43. मैग्निशियम प्राप्ति का सबसे प्रमुख स्रोत हरी सब्जी है।
44. मापन उपकरण से मारते जा सकने वाले लघुत्तम माप को अल्पतमांक कहा जाता है।
45. सोडियम को मिट्टी तेल में रखा जाता है क्योंकि वायु की उपस्थिति कार्बन डाइऑक्साइड से संजोग कर सोडियम कार्बोनेट बनाता है।
46. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित होती है।
47. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में डायनेमो द्वारा परिवर्तित किया जाता है ।
48. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में मोटर द्वारा किया जाता है ।
49. प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में सौर सेल के द्वारा किया जाता है।
50. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में माइक्रोफोन द्वारा किया जाता है ।
If you have any doubts, Please let me know.