Type Here to Get Search Results !

CURRENT AFFAIRS - 2022 ( Part - 1 )

CURRENT AFFAIRS - 2022

  1. हाल ही में उत्तराखंड केंद्र की नई शिक्षा नीति 2020 को प्री प्रिमारी स्टार पर आल्गु करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है I 

  2. विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह ने नई दिल्ल्ली में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद में डॉराजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अवार्ड की शुरुआत की I 

  3. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली मुख्य अर्थ शास्त्री गीता गोपीनाथ IMF की पूर्व मुख्य अर्थ शास्त्री की दीवार पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला तथा दूसरी बन गयी है i इससे पहले रस्घुराम राजन को यह सम्मान प्राप्त है I 

  4. उत्तर प्रदेश देश में 13 एक्सप्रेस वे वाला राज्य बन गया है I 

  5. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आर्थिक मामलो के विभागों ने पहले अरुण जेटली स्मृति व्यखायन का आयोजन किया है I जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया है I 

  6. प्रयावार्ण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 8 जुले को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हरियाली महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया I 

  7. NTPC लिमिटेड ने तेलंगाना में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजना “ रामागुंदम फ्लोटिंग सोलर पीवी प्रोजेक्ट “ की शुरुआत की है जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है I 

  8. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की स्टेच्यु ऑफ़ पीस का अनावरण किया I 

  9. हाल ही में उधोग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा जारी “ इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस सूचकांक “ में आन्ध्र प्रदेश , गुजरात और तेलंगाना शीर्ष पर रहा I 

  10. हाल ही में तेलंगाना सरकार ने राज्य में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए टी हब 2.0 सुविधा की शुरुआत की है I 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area