सामान्य विज्ञान
विधुत चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु काप्रयोग किया जाता है ?
ताम्बा
लोहा
निकल
कोबाल्ट
2. विधुत धारा को मापने के लिए काम आने वाले उपकरण का नाम क्या है ?
बैरोमीटर
अल्टीमीटर
एमीटर
एनिमोमीटर
3. माईका ( अभ्रक ) किस काम में लायी जाती है ?
विधुत उधोग में
फौलाद उधोग में
शीशे व मिटटी के बर्तन उधोग में
भट्टियों की ईट के निर्माण में
4. हैजा का क्या कारण है ?
फफूंदी
जीवाणु
विषाणु
शैवाल
5. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाश्म इंधन का एक उदहारण है ?\
कोयला खान
कोक
प्राकृतिक गैस
उत्पादक गैस
6. संवेग की वही इकाई है , जो ____ की है I
बल - अघूर्ण
बल - युग्म
आवेग
संवेग आघूर्ण
7. पृथ्वी के केंद्र पर g का मान क्या होता है ?
अनंत
एकक
शून्य
इनमे से कोई नही
8. प्रत्यावर्ती वोल्टता के परिमाण को घटने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला टट्रांसफार्मर है
स्टैप - अप ट्रांसफार्मर
स्टैप - डाउन ट्रांसफार्मर
स्टैप - इन ट्रांसफार्मर
स्टैप - आउट ट्रांसफार्मर
9. उस विधुत धारा को जो नियत समय अन्तराल के बाद अपनी दिशा बदल लेती है , कहा जाता है ?
प्रेरित धारा
दिष्ट धारा
प्रत्यावर्ती धारा
इनमे से कोई नही
10. बिजली घर से सफ्लाई की जाने वाली वोल्टता को स्थिर करने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली युक्ति है ?
डायनेमो
ट्रांसफार्मर
आमीटर
जेनरेटर
11. खगोलीय पिंडो का अवलोकन करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला यन्त्र है >
टेलिस्कोप
कैमरा
माइक्रोस्कोप
पेरिस्कोप
12.निम्नलिखित में कौन सी ग्रंथि अन्तः स्रावी तथा बाह्य स्रावी ग्रंथि है ?
पियूषग्रंथि
अग्न्याशय ग्रंथि
थायरायड ग्रंथि
एड्रिनल ग्रंथि
13. पल्मोनरी शिरा निम्नलिखित रक्त का संचार करती है ?
ह्रदय से शुद्ध रक्त
ह्रदय से अशुद्ध रक्त
हृदय को अशुद्ध रक्त
हृदय को शुद्ध रक्त
14. ग्लायिकोलासिस की क्रिया में अम्ल में ग्लुकोच बदलता है ?
कार्बोहाइड्रेट
गलायिकोजेन
पायिरुबिक
इनमे से कोई नही
15. प्रतिजन वह पदार्थ है ?
हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
विषाक्ता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है
शरीर के ताओ को कम करता है
प्रतिपिंड के निर्माण को उदिप्प्त करता है
16. रक्त ग्लूकोज स्टार सामन्यतः व्यक्त किया जाता है ?
Hg के mm में
Mg प्रति dcl
भाग प्रति मिलियन में
ग्राम प्रति dcl में
17. “ सायिक्रोमिटर “ से क्या मापा जाता है ?
वर्षा
मेघो की गति
वायुमंडलीय आद्रता
वायुमंडलीय दाब
18. निम्नलिखित में जो पादप हार्मोन नही है , वह है ;
ओक्स्जिन
जिब्रेलिंस
साईटोकायनिन
इनमे से कोई नही
19. सीमेंट में सेंटिंग के समय को नियंत्रित करने हेतु मिलाया जाता है ?
जिप्सम
चुना
एलुमिना
इनमे से कोई नही
20.प्रकश संश्लेषण की प्रक्रिया में किसकी जरुरत नही होती है ?
सूर्य प्रकाश
कार्बन डाई ऑक्साइड
हरितलवक
ऑक्सिजन
21. प्रतिवर्ती क्रिया का सञ्चालन केंद्र कहाँ है ?
मेरुदंड
तंत्रिका तंत्र
प्रमस्तिक
इनमे से कोई नही
22. कोशिका में राईबोजोम का क्या कार्य होता है ?
ऊर्जा पैदा करना
भिन्न स्राव पैदा करना
प्रकाश संश्लेषण करना
प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
23. एक जुल कितनी कैलोरी के बराबर होती है ?
2.4 जुल
24 जुल
0.024 जुल
0.24 जुल
24. निम्नलिखित में से कौन सी राशि अदिश राशि है ?
दुरी
विस्थापन
चाल
समय
25. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अत्यधिक कठोर तथा अत्यधिक तन्य होता है ?
नाईक्रोम
टंगस्टन
हीरा
इनमे से कोई नही
Nice 👍👍
ReplyDeleteIf you have any doubts, Please let me know.