रेलवे ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट
1. ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र मे सर्वप्रथम पहुंचता है ?
2. आइसोबाथ रेखाओं का उपयोग ________दर्शाने के लिए किया जाता है ?
3. भारत मे डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
4. कोडाइकनाल किस पर्वत शृंखला पर स्थित है ?
5. निम्नलिखित मे से कौन सा पौधा मरूदभिद है ?
6. विश्व का एकमात्र तैरने वाला राष्ट्रीय उधान “ केबुल लैमजाओ नेशनल पार्क “ मे स्थित है ?
7. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप है ?
8. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?
9. “ पिग्मी “ जनजाति कहाँ से जुड़ी है ?
10. भारत मे पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई , वह कौन सा था ?
11. भारत मे त्रि – स्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश की थी ?
12. इनमे से कौन राज्य के नीति – निर्देशक सिद्धांतों मे सम्मिलित नहीं है ?
13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है ?
14. 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदेशों को किस नाम से जाना जाता है ?
15. कैबिनेट मिशन प्लान के अधीन बनी संविधान सभा मे कितने सदस्य थे ?
16. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ ?
17. राज्यसभा एक ___________________है ?
18. लोकसभा का सत्र एक वर्ष मे न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ?
19. प्रजातन्त्र की “ संसदीय कार्य – प्रणाली “ मे भारत का अंशदान क्या है ?
20.मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
21. भारत मे कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
22.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ है ?
23.प्रारूप समिति के सम्मुख प्रस्तावना किसने प्रस्तुत की –
24.लोक सभा मे “ शून्य काल “ की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है ?
25.अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक मान्यता कब प्रदान की गई ?
26.पिछड़ी जातियों के लिए मण्डल आयोग का गठन कब किया गया ?
27.प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र का अस्तित्व किस देश मे है ?
28.स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ किया गया था ?
29.“ समाजवाद “ शब्द का प्रथम बार उपयोग करने वाला था ?
30.भारत मे मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार है ?
31. इच्छा मृत्यु को कानूनी रूप देने वाला पहला देश निम्नलिखित मे से कौन सा है ?
32.संसदात्मक शासन व्यवस्था मे –
33.भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
34.“ मिशन इंद्रधनुष ( टीकाकरण ) “ योजना कब प्रारंभ किया गया था ?
35. “ “ गुट निरपेक्ष आंदोलन ( NAM ) की स्थापना कब हुआ था ?
36.किसी अर्थव्यवस्था मे पूंजी निर्माण निर्भर करता है ?
37.“ भीमबेटका गुफा “ किस राज्य मे अस्थित है ?
38.भारत मे अंग्रेजी शिक्षा का मेग्नाकार्टा किसे कहा जाता है ?
39.“ कीर्तन “ कहाँ का प्रमुख लोकनृत्य है ?
40.किस सिख गुरु के पश्चात सिख गुरु का पद वंशानुगत हो गया था ?


If you have any doubts, Please let me know.