बिहार सचिवालय प्रैक्टिस सेट - 7
1. केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत का पहला अंडर वाटर म्यूजियम स्थापित किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) पुडुचेरी
2. मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता?
(a) स्टेफनी देल वैले
(b) शायलिन फोर्ड
(c) वेनेसा पोंस डी लियोन
(d) मानुषी छिल्लर
3. राज्य प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है?
(a) ग्राम पंचायत
(b) ग्राम कचहरी
(c) पंचायत समिति
(d) ग्राम सेवक
4. जहांगीर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी?
(a) उर्दू
(b) तुर्की
(c) फारसी
(d) हिंदी
5. निम्नलिखित में से कौन सी कथन गलत है-
प्रवर्तक सिद्धांत
(a) शंकराचार्य – अद्वैतवाद
(b) रामानुजाचार्य – विशिष्टाद्वैतवाद
(c) वल्लभाचार्य – द्वैताद्वैतवाद
(d) माधवाचार्य – द्वैतवाद
6. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बाघों की संख्या निम्नलिखित में से किस राज्यों मे है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
7. अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार कब मिला था ?
(a)1995
(b) 1996
(c) 1998
(d) 1997
8. हेमलेट कप किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) गोल्ड
(d) बैडमिंटन
9. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी , जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया वह थी-
(a) हिंद केसरी
(b) कैसर- ए- हिंद
(c) राय बहादुर
(d) नाइटहुड
10.महात्मा गांधी के राजनीतिक जीवन की निम्न घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1 चंपारण 2 खेड़ा 3 अहमदाबाद मिल हड़ताल 4 आंदोलन
(a) 2,4,3,1
(b) 1,2,3,4
(c) 4,3,2,1
(d) 3,4,2,1
11. भारत का सबसे पश्चिम राज्य जो कर्क रेखा पर है?
(a) गोवा
(b) राजस्थान
(c) मुंबई
(d) गुजरात
12. धमाल लोक नृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
13. पेप्सीन एंजाइम पाया जाता है?
(a) अग्नाशय
(b)आंत
(c) लार
(d) अमाशयिक रस में
14. “ विश्व पर्यावरण दिवस - 2022 “ का विषय क्या है ?
(a) हमारे ग्रह में निवेश करे
(b) केवल एक पृथ्वी
(c)प्रकृति के साथ रहे
(d) इनमे से कोई नही
15. बिहार का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?
(a) रोहतास
(b) अरवल
(c) शेखपुरा
(d) शिवहर
16. निम्न भारतीय प्रधानमंत्रियों में से किसने एक बार भी संसद का सामना नहीं किया?
(a) मोनारजी देसाई
(b) चंद्रशेखर
(c) आई के गुजराल
(d) चौधरी चरण सिंह
17. अनुच्छेद 352 के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति किसकी सलाह से आपातकाल की घोषणा कर सकता है?
(a) मंत्री परिषद
(b) केंद्रीय मंत्री परिषद
(c) गृह मंत्री
(d) प्रधानमंत्री
18. संसद में शून्य काल क्या है?
(a) जब विपक्षों के प्रस्तावों का विवेचना होता है.
(b) प्रातः एवं अपराहन सत्रों का मध्यांतर
(c) जब एक अर्थ विधेयक पेश होता है
(d) जब अत्यधिक महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा हो रहा हो.
19. वर्तमान लोकसभा है?
(a) 17 वीं.
(b)18 वीं
(c) 19 वीं
(d) 20 वीं
20. किस वर्ष तेलंगाना को तत्कालीन एकीकृत आन्ध्र प्रदेश से अलग कर बनाया गया था ?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2016
21. 10 जनवरी 2022 को निम्नलिखित में से कौन सा दिवस मनाया गया?
(a) विश्व हिंदी दिवस
(b) विश्व दूरसंचार दिवस
(c) विश्व दूध दिवस
(d) विश्व हाथी दिवस
22. नीति आयोग कैसी निकाय है?
(a) संवैधानिक निकाय
(b) गैर संवैधानिक निकाय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. 2011 की जनगणना के आंकड़े के अनुसार 2001- 2011 अवधि में भारत में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी थी?
(a)7.45
(b)10.45
(c) 17.64
(d) 7.64
24. मछली के लिवर आयल(Liver Oil) में ____________ प्रचुर मात्रा में होता है?
(a) विटामिन -D
(b) विटामिन-A
(c) विटामिन-A तथा विटामिन-D
(d) विटामिन-E
25. सिली पॉइंट किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) बैडमिंटन
26. ध्वनि प्रदूषण________ में मापा जाता है?
(a) डेसिबल
(b) पास्कल
(c) तरंगधैर्य
(d) क्यूसेक
27. भारत में पहले टेस्ट मैच का आयोजन किस भारतीय क्रिकेट मैदान पर किया गया था?
(a) फिरोज शाह कोटला
(b) बॉम्बे जिमखाना
(c) चेपक स्टेडियम
(d) ईडन गार्डन
28. द्रव्यमान और भार के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही है?
(a) द्रव्यमान एक अदिश राशि है और भार एक सदिश राशि है
(b) द्रव्यमान एक सदिश राशि है
(c) दोनों अदिश राशियां हैं
(d) दोनों सदिश राशियां हैं
29. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद मानव के दुर्व्यवहार एवं बाल श्रम प्रतिषेध से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 30
30. रक्त का इनमे से कौन सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है?
(a) प्लाज्मा
(b) प्लेटलेट
(c) डब्ल्यू.बी.सी.
(d) आर.बी.सी.
31. निम्नलिखित में से कौन सा बहु बीजी फल नहीं है?
(a) लीची
(b) अनार
(c) पपीता
(d) सेब
32. निम्न में से कौन सा देश G-8 का सदस्य नहीं है?
(a) इटली
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) चीन
33. एस्टर में_____________ गंध होती है?
(a) तीखी
(b) साड़ी मछली के समान
(c) फल जैसा
(d) रासायनिक
34. दुनिया का पहला “ फेयर रिपेयर एक्ट “ किस देश ने पारित किया ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) USA
(d) इनमे से कोई नही
35. विटामिन K का मुख्य कार्य___________ से संबंधित है?
(a) कैल्शियम अवशोषण
(b) त्वचा को स्वस्थ रखने में
(c) खून के जमने में
(d) प्रतिरक्षा प्रणाली में
36. शुक्र ग्रह का वायुमंडल किस अम्ल से बना है?
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल
37. राज्यसभा की सदस्यता पाने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
38. हैलिटोसिस आम तौर पर किस नाम से जाना जाता है?
(a) रक्तचाप
(b) दर्द सिर दर्द
(c) फ्लू
(d) सांस की दुर्गंध
39. बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी को क्या कहा जाता है?
(a) रिकेट्स
(b) बेरी बेरी
(c) पहले ग्रा
(d) क्वाशियोरकर
40. टैगोर पहाड़ी झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) रांची
(b) गुमला
(c) सिमडेगा
(d) लोहरदगा
41. दो या अधिक पदार्थों की एक सजातीय मिश्रण को__________ कहा जाता है?
(a) निलंवन / Suspension
(b) विलियन / Solution
(c) कोलाइड / Colloids
(d) विखंडन / Fission
42. ड्यूटेरियम के द्रव्यमान संख्या कितनी है?
(a) दो
(b)तीन
(c) चार
(d) एक
43. खानवा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
(a) हिमायू और नसरुद्दीन नुसरत साह
(b) हिमायू और शेरशाह सूरी
(c) बाबर और राणा सांगा
(d) अकबर और राणा सांगा
44. हवा से कांच में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणें किस प्रकार झुकेगी?
(a) अभिलंब से दूर
(b) अभिलंब के लगभग 90 डिग्री पर
(c) अभिलंब की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
45. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
46. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई ) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मई - 2022 में क्या है ?
(a) 7.98 %
(b) 7.04 %
(c) 6.75 %
(d) इनमे से कोई नही
47. मई - 2022 में कौन सा देश सऊदी अरब को पछाड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता बन गया है ?
(a) USA
(b) रूस
(c) इंडोनेशिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
48. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का नाम है?
(a) स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी
(b) स्टेचू ऑफ यूनिटी
(c) स्टेचू ऑफ़ पीस
(d) इनमे से कोई नही
49. पिछड़े वर्गों का उत्थान इसका मुख्य कार्यक्रम था?
(a) प्रार्थना समाज
(b) आर्य समाज
(c) सत्यशोधक समाज
(d) रामकृष्ण मिशन
50. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह विश्व के कॉफी बंदरगाह के रूप में जाना जाता है?
(a) साओपौलो
(b) सैंटोस
(c) रियो डी जेनेरो
(d) ब्यूनस आयर्स
51. ध्रुव तारा किस तारा मंडल सदस्य का समूह है?
(a) लिटिल बियर तारा समूह
(b) सप्त ऋषि
(c) वृश्चिक तारा समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
52. कश्मीर के राजा हरी सिंह ने अपनी रियासत सुरक्षित रखने के लिए विलय पत्र पर कब हस्ताक्षर कर भारत में शामिल कर दिया था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
53. जनसंख्या नियंत्रण, समाचार पत्र, शिक्षा, मूल्य नियंत्रण आदि निम्नलिखित में से किस सूची के अंतर्गत रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
54. किसी परमाणु के नाभिक में मौजूद प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की कूल संख्या को______ के रूप में जाना जाता है?
(a) एवोगाड्रो संख्या
(b) परमाणु क्रमांक
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) गॉस संख्या
55. वायवीय स्वसन / Aerobic respiration क्या है?
(a) ऑक्सीजन की उपस्थिति में स्वसन
(b) त्वचा के माध्यम से स्वसन
(c) गल्फरों के माध्यम से स्वसन
(d) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन
56. कोई पदार्थ, जो अभिक्रिया में भाग लिए बिना अभिक्रिया की गति को बढ़ा देता है, उसे कहते हैं?
(a) अभीकारक (Reactant)
(b) उत्प्रेरक (Catalyst)
(c) उत्पाद (Product)
(d) प्रावरोधक (Inhibitor)
57. सभी अम्ल धातुओं के साथ अभिक्रिया करके______ गैस उत्पन्न करते हैं?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन
58.भारतीय रेलवे की “ भारत गौरव “ योजना के तहत पहली ट्रेन को किन शहरो के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ?
(a) मुंबई - अहमदाबाद
(b) रामेश्वरम - अयोध्या
(c) पूरी - हैदराबाद
(d) कोयम्बटूर - शिरडी
59. निम्नलिखित में से किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता का सबसे अधिक है?
(a) आयोडीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) क्लोरीन
60. 15 अगस्त 2021 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया?
(a) 15
(b) 4
(c) 8
(d) 12
61. ए.पी. जे.अब्दुल कलाम पुरस्कार - 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) के सिवान
(c) डॉ अमित केसरवानी
(d) सतीश रेड्डी
62. दुनिया को तीसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है-
(a) ब्राजील
(b) अमेरिका
(c) इंडोनेशिया
(d) रूस
63. देश की पहली बालिका पंचायत “ बालिका पंचायत “ का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
(a) गुजरात
(b)मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d)उत्तराखंड
64. निम्नलिखित में से किस राज्य ने मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए मीठी क्रांति की शुरुआत की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखंड
65. रणजी ट्रॉफी 2021 - 22 का विजेता निम्नलिखित में से कौन सा टीम रहा ?
(a) विदर्भ
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) सौराष्ट्र
66. “ग्लिस्क्रोपस मेघालयनस “ जो हाल ही में मेघालय में खोजा गया था , किस प्रजाति से सम्बंधित है ?
(a) सांप
(b)कछुआ
(c) चमगादड़
(d) मकड़ी
67.निम्नलिखित में से कौन सा रोग ट्रिपल एंटीजन द्वारा प्रति रक्षित नहीं है?
(a) काली खांसी
(b) टाइफाइड
(c) डिप्थीरिया
(d) टिटनस
68. निम्नलिखित में से भारत का प्रथम लोकपाल कौन है ?
(a) संदीप सोमानी
(b) अमिताभ घोष
(c) पिनाकी चंद्र घोष
(d) ऋषि कुमार शुक्ला
69. “शारदा चिट फंड” मामला का संबंध किस राज्य से है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
70. सिराजुद्दौला , लॉर्ड क्लाइव द्वारा प्राप्त हुआ था, ______________ के युद्ध में?
(a) बक्सर
(b) वांडीवाश
(c) प्लासी
(d) मुंगेर
71. लार्ड कार्नवालिस की कब्र कहां स्थित है?
(a) गाजीपुर
(b) बलिया
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर
72. संविधान के निम्नलिखित संशोधनों में से किसके अंतर्गत भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 33% स्थान आरक्षित किया गया है?
(a) 70 में संशोधन के अंतर्गत
(b) 71 वें संशोधन के अंतर्गत
(c) 73 वें संशोधन के अंतर्गत
(d) 74 वें संशोधन के अंतर्गत
73. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है?
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) संसद के किसी भी सदन में
(d) संसद की संयुक्त बैठक में
74. निम्नलिखित में से किस युग में सही नहीं सुमेलित है-
(a) थीइमीन- बेरी बेरी
(b) एस्कोरबिक अम्ल- स्कर्वी
(c) विटामिन ए- वर्णांधता
(d) विटामिन के- रक्त का जमना
75. बिहार में रेल परिवहन की शुरुआत कब से प्रारंभ हुआ?
(a) 1860
(b) 1853
(c) 1905
(d)1857
76. जल का हिमांक बिंदु कितनी होती है-
(a) 40 डिग्री फॉरेनहाइट
(b) 212 डिग्री फॉरेनहाइट
(c) 34 डिग्री डिग्री फॉरेनहाइट
(d) 32 डिग्री फॉरेनहाइट
77. निम्नलिखित में से कौन मुद्रास्फीति में सर्वाधिक लाभ पाता है?
(a)साहूकार
(b)ऋणी
(c) राजकीय पेंशनर
(d) बचत खाता अकाउंट रखने वाले
78. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?
(a) अत्यधिक उपयोग से
(b) संवातन की कमी से
(c) धूल जम जाने से
(d) सैलूलोज के ऑक्सीकरण से
79. आयोडीन और पोटैशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है-
(a) अवसादन द्वारा
(b) फिल्ट्रेशन द्वारा
(c) उर्ध्वपातन द्वारा
(d) आसवन द्वारा
80. अमृत बाजार पत्रिका के संपादक कौन थे?
(a) मोतीलाल घोष
(b) प्रभात चंद्र
(c) महात्मा गांधी
(d) मोहनलाल सक्सेना
81. एक्स किरण किस प्रकार की तरंगे हैं?
(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) विद्युत चुंबकीय
(d) प्रत्यास्थ
82. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) ध्वनि तरंग
(b) एक्स किरण
(c) पराश्रव्य तरंग
(d) चुंबकीय तरंग
83. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान प्रथम बार वंदे मातरम का व्यापक स्तर का प्रयोग किया गया?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) खेड़ा आंदोलन
84. सात निश्चय योजना का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
85. गौतम बुद्ध ने कहां धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र का उपदेश दिया?
(a) कपिलवस्तु
(b) लुंबिनी
(c) बोधगया
(d) सारनाथ
86. प्रति व्यक्ति आय के मापदंड के अनुसार बिहार का कौन सा जिला सबसे गरीब है?
(a) बेगूसराय
(b) मधेपुरा
(c) शिवहर
(d) मुंगेर
87. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को आदेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 200
(d) अनुच्छेद 123
88. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया था जिसका नाम था-
(a) हुंकार
(b) जनक्रांति
(c) कृषि समाचार
(d) विद्रोही
89. नीति आयोग के मुख्य कार्य कारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
(a) उर्जित पटेल
(b) परमेश्वरन अय्यर
(c) राजेश बंसल
(d) सुभास चंद्र गर्ग
90. निम्नलिखित में से भारत के संदर्भ में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
(a) भारत में अनेक धर्म है
(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है
(c) धर्मनुपालन व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर है
(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है
91. प्रस्तावना में स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व शब्द किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
92. इनमें से किस राज्य में इ- सिगरेट/ ‘वेप्स ‘ प्रतिबंधित है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) सभी राज्यों में
93. नूरसुल्तान किस देश की नई राजधानी है?
(a) अफगानिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) इनमे से कोई नहीं
94. रेलवे द्वारा चलाया गया ऑपरेशन थ्रस्ट का संबंध किससे है?
(a) टिकट की वसूली के लिए
(b) अवैध यात्री की पहचान के लिए
(c) रेल परिसर को गंदा नहीं करने के लिए
(d) नकली बोतल बंद पानी की बिक्री पर रोक के लिए
95. बिहार उच्च न्यायालय का स्थापना कब हुआ था?
(a) 1920
(b) 1916
(c) 1924
(d) 1921
96. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप - 2022 किस देश ने जीता?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
97. ईसीजी का प्रयोग किस की गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?
(a) ह्रदय
(b) फेफड़ा
(c) मस्तिष्क
(d) मांसपेशी
98. विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध है-
(a) सुपर मानव के समाज की स्थापना से
(b) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से
(c) मानव नस्लों के अनुवांशिक सुधार से
(d) मानव जीन और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
99. पटना में प्रकाशित होने वाला प्रथम अंग्रेजी अखबार कौन सा था?
(a) इंडियन नेशन
(b) द बिहार हेराल्ड
(c) द मिरर
(d) हिंदू पैट्रियोट
100. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(a) अजमल खान
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) बदरुद्दीन तैयब जी


If you have any doubts, Please let me know.