Type Here to Get Search Results !

प्रमुख जलविद्धुत परियोजनाएं / Major Hydroelectric Projects

बगलिहार परियोजना - यह परियोजना जम्मू कश्मीर के रामबन के चंद्रकोट मे चिनाव नदी पर स्थित है । यह 900 मेगवाट कि परियोजना है । यह परियोजना भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का कारण रही है । इसे स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे शुरू किया गया था । 

किशनगंगा परियोजना - यह परियोजना जम्मू कश्मीर के बंदीपुर मे किशनगंगा नदी पर स्थित है । इस परियोजना से 330 मेगावाट विद्धुत का उत्पादन किया जाता है । इस परियोजना का शुरुआत 2007 मे किया गया था । पाकिस्तान इस परियोजना को सिंधु समझौते का उल्लंघन मानती है । सिंधु समझौता 1960 मे हुआ था ।  

सरदार सरोवर परियोजना - यह परियोजना महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कि संयुक्त परियोजना है । यह परियोजना नर्मदा नदी पर स्थित है । इस परियोजना के माध्यम से 1,450 मेगावाट का उत्पादन किया जाता है । इस परियोजना  के से उत्पन्न विद्धुत का बटवारा कुछ इस प्रकार किया जाता है - 

  • मध्य प्रदेश - 57%
  • महाराष्ट्र - 27%
  • गुजरात - 16%

टिहरी परियोजना - यह परियोजना उत्तराखंड के भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है । इस परियोजना के माध्यम से 2,400 मेगावाट विद्धुत का उत्पादन किया जाता है । इस परियोजना से आप पास के किसानों को बहुत फायदा है । क्योंकि इस परियोजना से 2.7 लाख हेक्टेयर खेती कि सिंचाई कि जा सकती है । 
साथ ही साथ मत्स्य पालन, पर्यटन, परिवहन को बढ़ावा दिया जा सकता है । 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area