बगलिहार परियोजना - यह परियोजना जम्मू कश्मीर के रामबन के चंद्रकोट मे चिनाव नदी पर स्थित है । यह 900 मेगवाट कि परियोजना है । यह परियोजना भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का कारण रही है । इसे स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे शुरू किया गया था ।
किशनगंगा परियोजना - यह परियोजना जम्मू कश्मीर के बंदीपुर मे किशनगंगा नदी पर स्थित है । इस परियोजना से 330 मेगावाट विद्धुत का उत्पादन किया जाता है । इस परियोजना का शुरुआत 2007 मे किया गया था । पाकिस्तान इस परियोजना को सिंधु समझौते का उल्लंघन मानती है । सिंधु समझौता 1960 मे हुआ था ।
सरदार सरोवर परियोजना - यह परियोजना महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कि संयुक्त परियोजना है । यह परियोजना नर्मदा नदी पर स्थित है । इस परियोजना के माध्यम से 1,450 मेगावाट का उत्पादन किया जाता है । इस परियोजना के से उत्पन्न विद्धुत का बटवारा कुछ इस प्रकार किया जाता है -
- मध्य प्रदेश - 57%
- महाराष्ट्र - 27%
- गुजरात - 16%
If you have any doubts, Please let me know.