1.
बनिहाल दर्रा :- बानिहाल दर्रा
जम्मू नगर को श्रीनगर नगर को जोड़ती है ।
2.
बारालाचा : - बारा - लाचा दर्रा
हिमाचल प्रदेश को लद्धाख से जोड़ता है । इस दर्रे से मनाली और लेह के राजमार्ग गुजरते
है ।
3.
दिबांग दर्रा :- दिबांग दर्रा
अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार को मांडले नगर से जोड़ता है ।
4.
डिफू दर्रा : - डिफू दर्रा अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार से जोड़ता
है ।
5.
जेलिप ला : - जेलिप ला (सिक्किम
) गंगटोक को ल्हासा से जोड़ता है ।
6.
पीर – पंजाल दर्रा :- यह दर्रा
जम्मू को श्रीनगर से जोड़ता है ।
7.
रोहतांग दर्रा :- यह दर्रा हिमाचल
प्रदेश मे स्थित है ।
8.
शिपकी ला :- यह दर्रा हिमाचल
प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ।
9.
थांगला दर्रा :- यह दर्रा उत्तराखंड
मे स्थित है ।
10.
निति दर्रा :- यह दर्रा उत्तराखंड
को तिब्बत से जोड़ता है ।
If you have any doubts, Please let me know.