- बिहार के निम्न हिस्सों मे से कौन सा हिसा भूतात्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है ? Which of the following parts of Bihar is relatively old from geological point of view? उत्तर - खड्गपुर
- निम्नलिखित मे से कौन सा जिला धारवाड़ भूस्तरीय रचना वाला नहीं है ? Which of the following districts, Dharwad, does not have stratified structure? उत्तर - रोहतास
- बिहार के निम्न जिलों मे से किस जिले मे ही पीड्मोंट स्वैम्प मिट्टी पाई जाती है ? In which of the following districts of Bihar is Piedmont Swamp soil found? उत्तर - पश्चिमी चम्पारण
- निम्नलिखित मे से कौन सी नदी फतुहा के पास मे मिलती है ? Which of the following rivers is found near Fatuha? उत्तर - पुनपुन
- बिहार के निम्न प्रशासनिक जोड़ों मे से किस जोड़ों से गंगा नदी बहती है ? Through which of the following administrative joints of Bihar does the river Ganga flow? उत्तर - कोसी मगध
- बिहार राज्य मे गंगा नदी के किनारे स्थित जिलों की संख्या है ? What is the number of districts situated on the banks of river Ganga in the state of Bihar? उत्तर - 12
- बिहार के किस जिले मे गंगा नदी सबसे लंबी है ? In which district of Bihar is the Ganga river the longest? उत्तर - पटना
- बिहार मे प्रवाहित होने वाली निम्न नदियों मे से उत्तर की ओर प्रवाहित होने वाली कौन - सी नदी है ? Which of the following rivers flowing in Bihar flows towards the north? उत्तर - घाघरा , गंडक , बागमती , बलान, बूढी गंडक, कोसी महानंदा और कमला ।
- कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है ? According to Köppen's climate classification, the climate of North Bihar can be represented by? उत्तर - Cwg
- मुजफ्फरपुर , दरभंगा तथा चंपारण जिलों मे कौन - सी मिट्टी अधिकांशतः पाई जाती है ? Which soil is mostly found in Muzaffarpur, Darbhanga and Champaran districts? उत्तर - नवीन मिट्टी
- बिहार का सर्वाधिक उत्पाद जिला है ? Which is the highest producing district of Bihar? उत्तर - पूर्णिया
- मण्डल बांध परियोजना किस नदी पर स्थित है ? Mandal Dam Project is situated on which river? उत्तर - उत्तरी कोयल
- त्रिवेणी नहर किस नदी पर स्थित है ? On which river is Triveni Canal situated? उत्तर - गंडक
- कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है ? What is Kaimur Plateau famous for? उत्तर - चुना पत्थर
- निम्नलिखित मे कौन सा झील बिहार मे स्थित है ? Which of the following lakes is situated in Bihar? उत्तर - अनुपम झील
- उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है ? What is North Bihar famous for? उत्तर - बाढ़
- बिहार के क्षेत्रफल मे कुल बोयी गई भूमि का कितना प्रतिशत है ? What is the percentage of total sown land in the area of Bihar? उत्तर - 60 %
- बिहार मे कोयले का अनुमानित भंडार कितना है ? What is the estimated reserve of coal in Bihar? उत्तर - 16 करोड़ टन
- बिहार राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र कि तुलना मे समस्त वन्य क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ? What is the percentage of total forest area in comparison to the total geographical area of Bihar state? उत्तर - 7.30 %
- निम्नलिखित मे से कौन सा जिला सबसे अधिक गहने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है ? Which of the following districts is surrounded by the most dense deciduous forest area? उत्तर - पश्चिम चंपारण
SAAR SANGRAH ( सार संग्रह ) 70nth BPSC Pervious questions
March 17, 2024
0
Tags
If you have any doubts, Please let me know.