लघु – उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 20 तक लघु उत्तरीय है। इनमे किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है । 2 x 10 = 20
1. आवर्धन किसे कहते है ?
2. मछलियों मे गिल्स का क्या कार्य है ?
3. पोषण किसे कहते है ?
4. प्रकाश के स्रोत का उदाहरण दे ।
5. रासायनिक समीकरण किसे कहते है ?
6. श्वसन किसे कहते है ?
7. कंकाली रासायनिक समीकरण किसे कहते है ?
8. पारदर्शी और अपारदर्शी को उदाहरण सहित परिभाषित करे ।
9. अपचयन और उपचयन को परिभाषित करे ।
10. उत्तल दर्पण के उपयोग को लिखे ।
11. भस्म के गुण क्या क्या है ?
12. संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ?
13. को संतुलित करे ।
14. स्वपोषी और परपोषी मे अंतर स्पष्ट करे ।
15. किण्वन किसे कहते है ?
16. गोलिय दर्पण कितने प्रकार के होते है ? परिभाषित करे ।
17. क्रेब्स चक्र क्या है ?
18. श्वसन किसे कहते है ? यह कितने प्रकार के होते है ?
19. आपतित किरण किसे कहते है ?
20. अम्ल किसे कहते है ? उदाहरण दे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
निम्नलिखित मे सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय है । इनमे सिर्फ चार प्रश्नों के उत्तर दे । सभी प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किया है ।
21. वास्तविक और अवास्तविक प्रतिबिंब मे अंतर स्पष्ट करे ।
22. मनुष्य मे कार्बन डाईआक्साइड और ऑक्सीजन का परिवहन कैसे होता है ?
23. गोलिय दर्पण मे सिद्ध करे –
24. प्रकाश के परावर्तन से आप क्या समझते है ? उसके नियम को लिखे ।
25. प्रकाश संश्लेषण से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित लिखे ।
26. मनुष्य के श्वसन तंत्र को सचित्र वर्णन करे ।
27. निम्न का रासायनिक सूत्र लिखे –
क. सल्फ्यूरिक अम्ल
ख. साधारण नामक
ग. नाइट्रिक अम्ल
घ. फेरस सल्फेट
ङ. बिना बुझा हुआ चुना
28. निम्न मे सभी को परिभाषित करे –
क. धातु
ख. उत्पाद
ग. अभिकारक
घ. तत्व
ङ. यौगिक
If you have any doubts, Please let me know.