Type Here to Get Search Results !

Important notes related to Constituent Assembly (संविधान सभा संबंधित महत्वपूर्ण नोट्स )


भारत के संविधान का निर्माण एक संविधान सभा द्वारा किया था । जिसकी स्थापना कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अन्तर्गत की गई । जिसमे कुल सदस्यों की संख्या 369 (292 प्रांतों के प्रतिनिधि, 4 मुख्य आयुक्त प्रांतों के प्रतिनिधि तथा 93 देशी रियासत के प्रतिनिधि ) थे । संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर, 1946 को आयोजित किया गया था। जिसमे अस्थायी अध्यक्ष के रूप मे डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा को चुना गया । 11 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप मे डॉ राजेन्द्र प्रसाद को तथा एस सी मुखर्जी  को उपसभापति के रूप मे चुना गया । संविधान सलहकार के पद पर बी एन राव को नियुक्त किया गया । 

देश के विभाजन होने के बाद मुस्लिम लीग ने संविधान सभा से अपने अस्थायी सदस्य को वापस बुला लिया । जिसके बाद संविधान सभा मे सदस्यों की संख्या 389 से घटकर 299( 229 प्रांतों के प्रतिनिधि, 70 देशी रियासत के प्रतिनिधि ) रह गई । 

  • संविधान सभा के निर्माण हेतु 22 समितियों ( 12 समितियाँ मूल मामलों से संबंधित थे और 10 समितियाँ कार्यविधि संबंधी ) का गठन किया । 

  • डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रारूप समितियाँ का गठन किया गया । 

  • 26 नवंबर, 1949 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता मे स्वीकार किया गया । 

  • संविधान के निर्माण मे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे । 

  • 26 जनवरी, 1950 को संविधान को लागू किया गया । 

  • नागरिकता चुनाव, अस्थायी संसद तथा कुछ अन्य प्रावधान 26 नवंबर, 1949 को ही लागू किया । 

  • 26 जनवरी को लागू करने का मुख्य करण यह था की सर्वप्रथम 30 दिसंबर, 1929 को कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन। 

  • 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्र ध्वज स्वीकार किया गया था । 

  • 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्रगान स्वीकार किया गया था । 

  • 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्रीय गीत स्वीकार किया गया था । 

  • 24 जनवरी, 1950 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद का प्रथम राष्ट्रपति के रूप मे निर्वाचन किया । 

प्रारूप समिति 

  • प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे । 

  • प्रारूप समिति कुल सदस्य ( एन गोपलास्वामी आयंगर, अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, के एम मुंशी, मोहम्मद सदाउल्ला( अस्वास्थ्य होने के कारण एन माधवन राव को नियुक्त किया गया ), डी जी खेतान ( मृत्यु के बाद टी कृष्णामाचारी )। 

विभिन्न समितियाँ एवं उनके प्रमुख 



समिति का नाम

प्रमुख 

प्रारूप समिति 

डॉ भीमराव अंबेडकर 

संचालन समिति 

डॉ राजेन्द्र प्रसाद 

वित्त एवं कर्मचारी समिति 

डॉ राजेन्द्र प्रसाद 

प्रत्यक्ष पत्र समिति 

अल्लादी कृष्ण स्वामी अय्यर 

सदन समिति 

बी पट्टाभि सितारम्मैया 

संचालन समिति 

के एम मुंशी 

झण्डा समिति 

डॉ राजेन्द्र प्रसाद 

संविधान सभा कार्य समिति 

जी वि मावलंकर 

प्रांतीय समिति 

जवाहर लाल नेहरू 

मूल अधिकार, अल्पसंख्यक जनजातीय एवं दूरस्थ क्षेत्र के लिए सलाहकार समिति 

बल्लभ भी पटेल 

अल्पसंख्यक मामलों की उप समिति 

एच सी मुखर्जी 

संघीय कार्य समिति 

जवाहरलाल नेहरू 

संघीय संविधान समिति 

जवाहरलाल नेहरू 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area