Type Here to Get Search Results !

One Liner Current Affairs 9 September 2023

 

  1. बंगलुरु ने मल्लेश्वरम मे भारत का पहला 500 के वी  ए अंडरग्राउंड पावर ट्रांसफार्मर स्टेशन स्थापित किया है । 
  2. भारत ने जी - 20 के लिए बनाया पहला एप । 
  3. सेबी ने ग्रो म्यूचुअल फंड को अपना पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने की मंजूरी दी है । 
  4. हाल ही मे JAXA और MHI ने एक्स - रे खगोलीय उपग्रह XRISM और चंद्र लैंडर SLIM लॉन्च किया है । 
  5. झारखंड कैबिनेट ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पेनक्षण और पिछड़ा वर्ग श्रेणी मे शामिल करने की मंजूरी दी है । 
  6. अहमदाबाद , सूरत के बाद पार्टीकुलर मैटर के ईटीएस लागू करने वाला भारत का दूसरा शहर बना गया है । 
  7. " नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का चौथा " वार्षिक दिवस 7 सितंबर को मनाया गया । जिसका विषय ; " स्वच्छ वायु के लिए एक साथ " 
  8. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास लिमिटेड ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के जयपन हस्ताक्षर किया है । बैंक ऑफ बड़ौदा के एम डी और सीईओ देबदत्त चंद है । 
  9. प्रेतां मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के सहयोग से जी - 20 पर्यटन और सतत विकास लक्ष्य डैशबोर्ड का अनावरण किया है । 
  10. हाल ही मे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शहीवराज सिंह चौहान ने भारत के पहले सुर शहर के रूप मे एमपी मे रायसेन जिले के सांची शहर मे उद्घाटन किया है । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई सी पटेल है ।  
  11. भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा है । 
  12. हैदराबाद ग्रेने रोबोटिक्स ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ साझेदारी मे " इंद्रजाल " लॉन्च किया , जो भारत का पहला और एकमात्र काउंटर - दरों सिस्टम है । 
  13. आईआईटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 मे भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता है । 
  14. अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बीडेन जो राष्ट्रपति के रूप मे पहली बार 9 - 10 सितंबर , 2023 को भारत मे हो रहे जी - 20 शिखर सम्मेलन मे भाग लेंगे । 
  15. भारत और फ्रांसीसी नौसेना के बीच वरुण - 23 द्विपक्षीय अभ्यास के 21 वे संस्करण के चरण दूसरा अरब सागर मे आयोजित किया गया था । वरुण अभ्यास का पहला चरण 16 से 20 जनवरी 2023 तक भारत के पश्चिमी समुंदरी तट पर आयोजित किया गया था । 
  16. भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास 1993 मे शुरू किया गया था । इस अभ्यास के बाद मे 2001 मे " वरुण " नाम दे दिया गया । 
  17. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना जी - 20 शिखर सम्मेलन मे भाग लेने के लिए भारत मे आए हुई है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area