- हितैची पेमेंट सर्विसेज ने एनपीसीई के साथ भारत का पहला व्हाइट लेबल यूपीई - एटीएम लॉन्च किया है ।
- काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव का दूसरा संस्करण नेपाल मे आयोजित किया गया था ।
- भारत की पहली सोलर सिटी का उद्धाटन मध्य प्रदेश के सांची ,मे हुआ था ।
- भारत का पहला एआई सक्षम काउंटर दरों ' इंद्रजाल ' को ग्रेने रोबोटिक्स ने लॉन्च किया है ।
- राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली के गांधी दरक्षण मे महतम गांधी की 12 फुट की प्रतिमा और गांधी वाटिका का अनावरण किया है।
- हाल ही मे सातों किलमन को वानुआतु का पाँचवी बार प्रधानमंत्री चुना गया है ।
- अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है ।
- राष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है ।
- हाल ही मे स्पेसएक्स ने लियो LEO मे 22 स्टारलिंक उपग्रह लॉन्च किया है।
- आइएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2023 मे भारत ने 14 पदक जीते और तीसरा स्थान पर रहा ।


If you have any doubts, Please let me know.