Type Here to Get Search Results !

One Liner Current Affairs 5 September 2023

 

  1. वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क ने " मेरा बिल मेरा अधिकार " नामक एक चालान प्रोत्साहन योजना शुरू किया है । 
  2. एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक गुरदीप सिंह है । 
  3. भारत के तेलंगाना की पहली महिला मूलही इनोवेशन ऑफिसर शांता थोटम को मॉस्को , रूस मे आयोजित पहले ब्रीक्स इनोवेशन फोरम मे वर्ल्ड इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । 
  4. हाल ही मे केंद्र सरकार ने " एक राष्ट्र एक चुनाव " के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व मे एक समिति का गठन किया गया है । 
  5. विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को मनाया जाता है । जिसका विषय " वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी केलिए नारियल क्षेत्र को बनाए रखना है।  "
  6. ज्यूरीख डायमंड लीग 2023 मे विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ( 85.71) पुरुषों के बहाल बहेंक मे दूसरे स्थान पर रहा । जबकि पहले स्थान पर चेक गणराज्य के जैकब वादलेचड ( 85.86) रहा ।  
  7. मुडीज ने 2023 के लिए की जीडीपी का अनुमान बढ़ाकर 6.7 % कर दिया गया है । 
  8. शिक्षा मंत्रालय उल्लास ( ULLAS ) के तहत 1 से 8 सितमबर 2023 के बीच तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन करेगा जिसका मुख्य उद्देश्य साक्षरता को लोकप्रिय बनाना और देश के नागरिकों के बीच कर्तबोध्य और जभागीदारिके भवन को बढ़ावा देना । 
  9. सिंगापूर के 9 वें राष्ट्रपति भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम को चुना गया है । 
  10. नीलगिरी क्लास स्टीलथ फ्रीगेट भारतीय नौसेना जहाज महेंद्रगिरी को मँझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई,महाराष्ट्र मे लॉन्च किया गया था । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area