Type Here to Get Search Results !

One Liner Current Affairs 3 Sept 2023

 

  1. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर के बीच मनाया जाता है ।जिसका विषय है " सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत "
  2. भारत 1 से 7 सितंबर के बीच छठा राष्ट्रीय पोषण दिवस मना रहा है । 
  3. जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप मे नियुक्त किया गया है । जया वर्मा इस पद पर 31 अगस्त 2024 तक रहेगी। 
  4. गैबॉन के संक्रमणकालीन राष्ट्रपति के रूप मे जनरल ब्राइस ओलिगुई नगुएमा को नियुक्त किया है । 
  5. भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित काकरापारा परमाणु ऊर्जा परियोजना यूनिट - 3 ने पूरी क्षमता से परिचालन शुरू किया है । 
  6. " ग्लोबल इंडिया ए आई " का पहला संस्करण अक्टूबर 2023 मे भारत मेजबानी करेगा । 
  7. " ब्राइट स्टार - 23 " अभ्यास 31 अगस्त से 14 सितंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा । जिसमे भारत , संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल कमांड , और मिस्र के सेना द्वारा किया जाएगा । यह एक त्रि - स्तरीय सैन्य अभ्यास है । 
  8. 65 वें रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 का आयोजन 11 नवंबर 2023 को फिलीपींस के मनीला मे आयोजित किया गया था । जिसका थीम " ट्रांसफॉर्मीनग एशिया, इंसपायरिंग द वर्ल्ड " था । 
  9. रवि कन्नन जो भारत से उन्हे रमन मैग्सेसे पुरस्कार " समग्र स्वास्थ्य देखभाल के हीरो " के लिए दिया गया है । 
  10. कोरवी रक्षन्द जो बांग्लादेश की है उन्हे " एजुकेशन फॉर ऑल चैंपियन " के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है । 
  11. यूजेनियों लेमोस को जो तिमोर लेस्ते है उन्हे " खाध संप्रभुता दूरदर्शी " के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है । 
  12. मिरियां कोरोनेल फेरर जो फिलीपींस से उन्हे " शांति - निर्माण मे अग्रणी महिलाये " के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है । 
  13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस द्वारा " द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर " से संमणित होने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए है । 
  14. हाल ही मे आई रिपोर्ट के अनुसार इंदौर को सर्वश्रेष्ठ सिटी चुना गया है जबकि मध्य प्रदेश को स्मार्ट सिटी मिशन मे शीर्ष राज्य के रूप मे चुना गया है । 
  15. हाल ही मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आदित्य एल 1 सूर्य वेधशाला का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area