Type Here to Get Search Results !

सार संग्रह / SAAR SANGRAH

 

1.        बंगाल विभाजन के राद्ध होने के समय भारत का वायसराय कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड हार्डिंग्स

2.   असहयोग आंदोलन के पहले दिन प्रातः किस महान नेता का निधन हुआ था ?

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

3.   महात्मा गांधी ने अपने विचारों के प्रसारण हेतु किस समाचार पत्र का संपादन किया था ?

उत्तर – हरिजन का

4.   पुना पैक्ट किनके बीच हुआ था ?

उत्तर – महात्मा गांधी और बी आर अंबेडकर

5.   किस नेता ने 1942 – 43 के घटनाक्रमों को ‘ विपत्ति ‘ की संज्ञा प्रदान की है ?

उत्तर – महात्मा गांधी

6.   स्वदेशी आंदोलन के अंतर्गत रक्षत्रावड़ियों द्वारा ‘ राष्ट्रीय शिक्षा परिषद ‘ का गठन किया था ?

उत्तर – 1906 ई मे

7.   ‘ हाउ इंडिया फॉट फॉर फ़्रीडम ‘ किसकी कृति है ?

उत्तर – एनी बेसेंट

8.   डॉ बी आर अंबेडकर ने गोलमेज सम्मेलन की कितनी बैठकों मे भाग लिया था ?

उत्तर – तीनों बैठकों मे

9.   1940 मे संचालित व्यक्तित्व सत्याग्रह के सत्याग्रही कौन थे ?

उत्तर – विनोबा भावे

10. बाल गंगाधर तिलक कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने थे ?

उत्तर – एक बार भी नहीं

11. एशियटिक सोसायटी के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर – विलियम्स जोन्स

12. कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड डफरिन

13. भारत के विभाजन के विरोध मे किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई 1947 को “ काले दिवस “ के रूप मे मनाया था ?

उत्तर – हिन्दू महासभा ने

14. “ द रिवोल्यूशनरी “ के संपादक कौन थे ?

उत्तर – संयाल शचीन्द्रनाथ

15. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कब कैद किया था ?

उत्तर – 10 मार्च 1922 को

16. ‘ स्वराज्य मे जन्म सिद्ध अधिकार है “ यह नारा किसने दिया था ?

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

17. पाकिस्तान की मांग किस वर्ष किया गया था ?

उत्तर – 1940 ई

18. “ पॉलिटिकाल फ़्रीडम इज द लाइफ बेस ऑफ नेशन “ का नारा किसने दिया था ?

उत्तर – अरविन्द घोष

19. कांग्रेस ने किस गोलमेज कॉन्फ्रेंस की बैठक मे भाग लिया था ?

उत्तर – द्वितीय बैठक मे

20.   रानी गुइडली का संबंध किस विद्रोह से है ?

उत्तर – नागा विद्रोह ( 1932 ) से 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area