अर्थव्यवस्था एव अर्थशास्त्र
· अर्थव्यवस्था दो शब्दों से मिलकर बना है “ अर्थ और व्यवस्था “
· “ अर्थ “ का मतलब मुद्रा होता है जबकि “ व्यवस्था “ का मतलब एक स्थापित कार्यप्रणाली है ।
· अर्थशास्त्र अंग्रेजी शब्द “ इकोनॉमिक्स “ ( Economics ) का हिन्दी रूपांतरण है ।
· “ इकोनॉमिक्स “ ग्रीक भाषा के “ ओकोनोमिया “ शब्द से उत्पन्न हुआ है ।
· अर्थव्यवस्था उत्पादन, वितरण, एवं खपत की एक सामाजिक व्यवस्था है ।
· अर्थशास्त्र के जन्मदाता “ एडम स्मिथ “ को कहा जाता है ।
· अर्थव्यवस्था का संबंध की भी देश की समस्त आर्थिक गतिविधियों से है ।
· भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली संस्थागत प्रणाली को अर्थव्यवस्था कहते है ।
· व्यक्ति द्वारा धन कमाने के लिए किए गए कार्य को , आर्थिक क्रिया कहते है ।
· वैसा कार्य जिससे कोई धन प्राप्त करने का उद्देश्य नहीं होता है
अर्थव्यवस्था का वर्गीकरण
· समाजवादी अर्थव्यवस्था : - जो राज्य की समस्त आर्थिक गतिविधियों को नियंत्रित तथा निर्देशित करती है या यह उत्पादन के साधनों पर सार्वजनिक स्वामित्व की संकल्पना को लेकर चलती है तथा बाजारी शक्तियां नियंत्रित रहती है ।
· पूंजीवादी अर्थव्यवस्था : - एसी अर्थव्यवस्था जहां आर्थिक गतिविधियों पर राज्य न्यूनतम नियंत्रण होता है तथा निजी क्षेत्र आर्थिक प्रभावकारी तथा स्वतंत्र होता है उसे उदारवादी या पूंजीवादी अर्थव्यवस्था कहते है ।
· मिश्रित अर्थव्यवस्था : - वैसी अर्थव्यवस्था जिसमे समाजवादी और पूंजीवादी ( उदारवादी ) की विशेषताएं निहित होती है , उसे मिश्रित अर्थव्यवस्था कहते है ।
· खुली अर्थव्यवस्था : - वैसी अर्थव्यवस्था जिनमे उदारवादी तथा निजी आर्थिक ततावों की प्रभाविता रहती है तथा आयात – निर्यात पर न्यूनतम प्रतिबंध रहते है , उन्हे खुली अर्थव्यवस्था कहते है ।
· बंद अर्थव्यवस्था : - वैसी अर्थव्यवस्था जो आभरी अर्थव्यवस्था से किसी भी प्रकार से संबंध नहीं रखती है मतलब आयात और निर्यात शून्य होती है और जिसमे निसजी क्षेत्र की भूमिका बहुत कम रहती है , उसे बंद अर्थव्यवस्था कहते है ।
आर्थिक विकास के आधार पर देशों का वर्गीकरण
आर्थिक विकास के आधार पर देशों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया जाता है –
· विकसित देश : - वैसा देश जिसका औधोगीकरण उच्च स्तर का हो चुका है तथा इसके अलावा इन देशों की अर्थव्यवस्था मे तृतीयक क्षेत्रको की प्रधानता होती है , उसे विकसित देश कहते है ।
· विकाशशील देश : - वैसा देश जिनमे पश्चिमी मानक के आधार पर लोकतान्त्रिक सरकार मुक्त व्यापार अर्थव्यवस्था , औधोगीकरण, सामाजिक उन्नति और मानवाधिकारों की प्राप्ति नहीं हुई है, उसे विकाशशीलदेश कहते है ।
· नवीन औधोगीकृत देश : - वैसा देश को विकाशीलदेश से विकसित और विकसित देश के मानक को पूरा नहीं किया हो , उसे नवीन औधोगीकृत देश कहते है ।
· अल्पविकसित देश : - वैसा देश जो विकास सूचकांक को प्रदर्शित करता है , उसे अल्पविकसित देश कहते है ।
JOIN FOR DAILY QUIZ CLICK HERE
If you have any doubts, Please let me know.