Type Here to Get Search Results !

Agriculture, Industry and Miscellaneous (based on BPSC Previous Questions)

1. बिहार सरकार ने बजट प्रबंधन के लिए टीसीएस कंपनी से एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है इसका नाम सीएफएमएस है यह प्रणाली बजट निर्माण में पारदर्शिता लाएगी समय में बचत करेगी तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता करेगी।
2. भारत सरकार ने 2 जनवरी 2020 को बिहार राज्य को मक्का और गेहूं के क्षेत्र में लगातार उत्पादन के साथ उत्पादकता में वृद्धि के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया है।
3. बिहार सरकार ने 5 अगस्त 2018 को सपोर्ट जीविकोपार्जन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था देसी शराब और तारीख के उत्पादन तथा बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवार निर्धन परिवारों के साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य समुदाय के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए शुरू किया गया था।
4. सरकार द्वारा बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना की शुरुआत 21 दिसंबर 2016 को मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा साथ में शामिल किया गया था ।(i). आर्थिक हल युवाओं को बल (ii).आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार (iii).हर घर बिजली लगातार (iv ). हर घर नल का जल (v). घर तक पक्की गली नालियां(vi ). शौचालय निर्माण घर का सामान (vii).  अवसर बढ़े आगे बढ़े।
5. असम ,जम्मू कश्मीर और नागालैंड को वर्ष 1969 में हिमाचल प्रदेश को 1971 में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को 1972 में सिक्किम ,अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को 1975 में तथा उत्तराखंड को 2001 में विशेष श्रेणी का दर्जा प्रदान किया गया।
6. बिहार के इतिहास में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण मार्च 2007 को उपमुख्यमंत्री एवं राज्य वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रस्तुत किया था।
7. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन ब्लिसपुर बिहार है।
8. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में बाल लिंगानुपात 935 था।
9. बिहार सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा विकसित निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क एक से अधिक उत्पादन निर्यात परिष्करण क्षेत्र हैं जो कि हाजीपुर में स्थित है ।
10. गुल्लक बच्चा बैंक गरीब बच्चों का एक सामूहिक बैंक है जो पटना में स्थित है। इसमें पटना के स्लम बस्ती के 500 से अधिक बच्चे अपनी बचत के पांच ₹10 जमा करते हैं और इन पैसों को अपनी शिक्षा के अलावा अन्य आकाश मिक जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते हैं यह बैंक बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के संस्था किलकारी बिहार के जरिए संचालित होता है इस बैंक का संचालन बच्चों द्वारा ही किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area