निम्नलिखित में से सिर्फ 30 प्रश्नों का हल करे
1. प्रकाश संश्लेषण क्रिया मे ऑक्सीज़न बाहर निकलता है ?
2. अमीबा है ?
3. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है –
4. किस दर्पण से वस्तु का प्रतिबिम्ब छोटा बनता है ?
5. किस लेंस को अभीसारी लेंस भी कहा जाता है ?
6. अमीबा अपना भोजन कहाँ बनाता है ?
7. निम्न मे कौन हरित लवक है ?
8. हरे पौधे मे पोषण की विधि कहलाती है ?
9. निम्नाकिंत में कौन हैलोजन समुह से संबन्धित नही है ?
10. एककोशिकीय जन्तु के उदाहरण है ?
11. यदि कोई लाल लिटमस को नीला कर देता है , उसका pH मान होगा –
12. कोशिकाओं के जाल के बीच रिक्त स्थान को कहते है ?
13. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक कम है ?
14. सर्च लाइट मे किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
15. किस दर्पण को अपसारी दर्पण कहते है ?
16. हरित लवक के अंदर खाली स्थान को कहते है ?
17. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?
18. पेड़ पौधो मे जल का पहुंचाना कार्य है ?
19. आधुनिक आवर्त सारणी धातुओं मे उपधातुये और आधातुए किस ब्लॉक मे पायी जाती है ?
20. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह मे हैलोजेन को साथपित किया गया है ?
21. 2Zn + किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
22. धोने वाला सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?
23. किसी तत्व केआई द्रव्यमान संख्या कितनी है जिसमे 20 प्रोटोन एयूआर 20 न्युट्रोन है ?
24. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्व कौन है ?
25. ऑक्सीज़न की परमाणु संख्या क्या है ?
26. आधुनिक आवर्त सारणी मे कितने वर्ग और कितने आवर्त है ?
27. सोने में निम्नलिखित में से कौन सी धातु मिलकर मिश्रधातु तैयार की जाती है ?
28. सिलकन है –
29. खड़िया का रासायनिक सूत्र है ?
30. 2 , 8 , 18 , 2 किस तत्व केए इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास है ?
31. सोडियम हाईड्राऑक्साइड जिंक से अभिक्रिया करके निम्नाकिंत में कौन सा उत्पाद बनाता है ?
32. तारपीन के तेल का निरपेक्ष अपवर्तनांक है ?
33. अवतल लेंस मे जब वस्तु अनंत पर हो तो -
34. लेंस का एस आई मात्रक है ?
35. स्वास्थ्य शरीर का सामान्य pH मान कितना है ?
36. पोटाशियम का परमाणु संख्या कितना है ?
37. अवतल दर्पण मे जब बिम्ब फोकस और ध्रुव केई बीच हो तो -
38. एक अवतल दर्पण की फोकस दुरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –
39. टमाटर मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
40. शुद्ध जल का पीएच मान होता है ?
निम्नलिखित मे केवल दस प्रश्नो को हल करे – 10 x 2 = 20
1. रासायनिक स्वपोषण किसे कहते है ?
2. पार एवं जस्ता के एक अयस्क का नाम एवं रासायनिक सूत्र लिखे ?
3. उपचयन किसे कहते है ?
4. दहन किसे कहते है ?
5. दीप्त प्रकाश किसे कहते है , उदाहरण दे ।
6. धातु और अधातु के दो रासायनिक गुण लिखे ?
7. सुचालक किसे कहते है ।
8. अपवर्तनांक किसे कहते है ?
9. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी है । इसकी फोकस दूरी ज्ञात करे ।
10. धातु किसे कहते है ?दो उदाहरण दे ।
11. स्नेल के नियम लिखे ।
12. लेंस की क्षमता से आप क्या समझते है ? इसका एस आई मात्रक लिखे ।
13. गोलीय दर्पण किसे कहते है ?
14. पोषण किसे कहते है ?
15. लोहा के किन्ही दो अयस्क का नाम लिखे ?
निम्नलिखित मे से सभी प्रश्नों का उत्तर दे – 5 x 3 = 15
1. प्रकाश संश्लेषण क्या है ? रासायनिक समीकरणों की सहायता से इस प्रक्रिया को लिखे ?
2. आयनिक यौगिक किसे कहते है ? एक उदाहरण दे ।
3. एलुमिनियम के उपयोग को लिखे ।
4. निम्न अभिक्रियाओं की रासायनिक समीकरण लिखे –
a. आयरन की भाप के साथ
b. कैल्शियम को जल के साथ
c. आयरन के साथ तनु हेइड्रोक्लोरीक अम्ल के साथ
5. वास्तविक प्रतिबिंब और अवास्तविक प्रतिबिंब मे अंतर स्पष्ट करे ।
निम्नलिखित मे सिर्फ तीन प्रश्नों के उत्तर दे – 3 x 5 = 15
1. अवतल दर्पण के फोकस दूरी तथा उसकी वक्रता त्रिज्या को परिभाषित करे । सिद्ध करे की वक्रता त्रिज्या फोकस की दुगुनी होती है ?
2. अवतल लेंस और उत्तल लेंस मे अंतर स्पष्ट करे ?
3. हरित लवक से आप क्या समझते है ,सचित्र वर्णन करे ?
4. विरंजक चूर्ण क्या है ? इसके उपयोग को लिखे ?
5. अम्ल और भस्म मे अंतर स्पष्ट करे ?
If you have any doubts, Please let me know.