Type Here to Get Search Results !

WORLD AIDS DAY 2022

 WORLD AIDS DAY 


By VINOD KUMAR

परिचय 

पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में विश्व एड्स दिवस मनाया था HIV (Human Immunodeficiency Virus ) से पीड़ित दुनिया भर में लोगो के समर्थन दिखने और इससे ( एड्स ) से जान गवाए व्यक्ति की की याद में  विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है

लक्ष्य 

एड्स को समाप्त करने का लक्ष्य वर्ष 2030 है , जिसमे की सब मात्र लगभग 8 महीने शेष है

विषय 

  1. वर्ष 2022 - वर्ष 2022 का विषय “ Equalize “ है , जिसका मतलब होता है सामनता जो लोग एड्स से पीड़ित होते है उन्हें समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है । गाँव में इसे छुआछुट की भी बीमारी कहते है । लोगो की आज भी मानसिकता यही बनी हुई है छूने  से , साथ बैठने से , हाथ मिलाने से , साथ में बैठ का बाते करने से उन्हें भी एड्स हो जायेगा , जो की ऐसा नही होता है ।

  2. वर्ष 2021 - वर्ष 2021 का विषय “ असमानताओं को समाप्त करे , एड्स का अंत करे “

क्या है एड्स 

  1.  HIV एक प्रकार का रेट्रोवायरस है , जिसका सही तरह से इलाज नही किये जाने पर यह एड्स का रूप धारण कर लेता है

  2. यह वायरस के कारण होता है

  3. एड्स से पीड़ित व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है ।

  4. किसी व्यक्ति को पहले से अगर एड्स हो रखा है और वो अगर किसी व्यक्ति के साथ असुरक्षित तरीके से शारीरिक सम्बन्ध बनाता है तो उस व्यक्ति को भी एड्स हो जायेगा ।

  5. पीड़ित व्यक्ति का रक्त अगर स्वस्थ व्यक्ति को दिया जाए तो भी उसे एड्स हो सकता है ।

  6. अगर गर्भवती मां एड्स से पीड़ित है तो उसके बच्चे को एड्स हो सकता है ।

  7. संक्रमित सुई के उपयोग से एड्स हो सकते है ।

एड्स के लक्ष्ण 

  1. लगातार खांसी बने रहना 

  2. जुकाम का ठीक णा होना 

  3. बुखार 

  4. शारीरिक कमजोर लगना 

  5. थकान  

  6. सिरदर्द 

  7. शरीर पर निशान बनना जैसे फंगल इन्फेक्शन 

  8. हैजा 

  9. लसीकाओ में सुजन 

  10. भूख न लगना 

एड्स से बचाव 

  1. एड्स से पीड़ित व्यक्ति के से शारीरिक सम्बन्ध बनने से पहले कंडोम का इस्तेमाल करना

  2. अस्पताल में रक्त चढाते समय उसकी सही जांच करवाना ।

  3. नई दूकान पर दाढ़ी बनाते समय नया ब्लेड का उपयोग में लाना ।

  4. अस्पतालों में सुई लगवाते समय नए सुई का प्रयोग करना ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area