Type Here to Get Search Results !

National Population Policy, 2000 ( राष्ट्रिय जनसंख्या नीति , 2000 )

 BY - VINOD KUMAR 

परिचय 

केंद्र सरकार ने राष्ट्रिय जनसंख्या नीति की घोषणा 15 फरवरी 2000 को 

डॉ एम् एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया I जिसका उद्देश्य गर्भनिरोधक

 की आवश्यकताओं को पूरा करना स्वास्थ्य सम्बन्धी ढाचे की व्यवस्था करना 

तथा प्रजनन और शिशुओ स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समुचित सेवा प्रणाली

 की स्थापना करना था I

राष्ट्रिय जनसंख्या नीति ,2000 के प्रमुख बिंदु  

  1. वर्ष 2010 तक जनन क्षमता दर को प्रतिस्थापित स्तर तक लाना I 

  2. इस निति का दीर्घकालिक उद्देश्य वर्ष 2045 तक स्थिर जनसंख्या को

 प्राप्त करना निर्शारित किया गया है I 

  1. वर्ष 2010 के बाढ़ इस लक्ष्य को पुनर्निर्धारित वर्ष 2070 तक कर दिया 

गया I 

  1. लड़कियों की विवाह की आयु 18 वर्ष करना I 

  2. छोटे परिवार को प्रोत्साहन देना जिससे कुछ जनन क्षमता दर प्रतिस्थापित

 स्तर तक आ जाए I 

  1. प्रजनन नियंत्रण एवं गर्भनिरोधक के लिए विभिन्न विकल्पों के विषय में 

जानकारी और सेवाओं की जनता तक पहुँच को संभव बनाना I 

  1. प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं को घर घर तक पहुँचाना I 

  2. परिवार कल्याण को जन केन्द्रित कार्यक्रम का रूप देने का प्रयास करना I 

  3. जन्म मरण , विवाह और गर्भ का शत प्रतिशत पंजीयन करना I 

  4. अस्पतालों , नर्सिंगहोम में 80 प्रतिशत प्रसव सुविधा उपलब्ध कराना I 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area