DECEMBER 07, 2022
BY - VINOD KUMAR
ONE LINER CURRENT AFFAIRS
मोरक्को ने फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3 - 0 से हर कर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है I
मोरक्को इससे पहले 1986 में में प्री क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था I
भारतीय क्रिकेट में पहली बार रणजी ट्रॉफी में तीन महिला अंपायर वृंदा राठी , जननी नारायण और गायत्री वेणुगोपालन अम्पायरिंग करती नजर आएगी I
हाल ही में चर्चित बीबी लाइट ट्रेन जो बिहार के नालंदा जिले से सम्बंधित है I
हाल ही में आयोजित न्यूजीलैंड के ओकलैंड शहर में पावरलिफ्टिंग के कॉमन वेल्थ की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार की कृति यादव ने कुल छः मेडल जीता है I
हाल ही में बिहटा के आनन्दपुर स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संसथान बिहार गृह वाहिनी कैम्प में ग्रिह रक्षा वाहिनी का राज्यस्तरीय 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया I
भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर मनाया गया I
हाल ही में जारी फोबर्स सीची के अनुसार गौतम अडानी , शिव नादर , ब्रहाल वासुदेवन और शान्ति कंडिया को शामिल किया गया I
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी उमेश विक्रम कुमार ने लिमा में आयोजित पेरू पैरा इंटरनेशन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता I
हाल ही में मेघालय सरकार ने “ टेक इगल “ नाम के स्टार्टअप के साथ साझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलीवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत किया है I
विश्व बैंक ने चालु वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है I

If you have any doubts, Please let me know.