BY VINOD KUMAR
- पटना जिले के बाढ़ निवासी अभिषेक कुमार ने 65 वीं राष्ट्रिय निशानेबाजी प्रतियोगिता की
50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है I
सिंगापूर में रहने वाले भारतीय मूल के छः वर्षीय ओम मदन गर्ग ने नेपाल में एवरेस्ट आधार शिविर पर पहुंचें वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बना I
ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने “ गोब्लिन मोड “ को वर्ष 2022 का शब्द चुना है I जिसका अर्थ होता है “ एक प्रकार का व्यवहार है , जिसमे व्यक्ति बिना किसी अफ़सोस के आतम - अनुग्रहशील , आलसी , मैला कुचैला , या लालची होता है I
हाल ही में फ़्रांसिसी लेखक डोमिनिक लैपियर का निधन हो गया ;
द सिटी ऑफ़ जॉय
फ्रीडम एट मिडनाइट
लापियर को वर्ष 2008 में पद्द भूषण से सम्मानित किया गया I
कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमावार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है I
भारतीय राष्ट्रिय टेबल टेनिस संघ का संयुक्त सचिव राजीव रतन को चुना गया I
“ टर्निग द टाइड ऑन इंटरनल डिस्प्लेसमेंट ; ए डेवलपमेंट अप्रोच टू सोलुशंस “ शीर्षक को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) द्वारा जारी किया गया है I
अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस 3 दिंबर को ममनाया जाता है I
हाल ही में अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा “ ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2022 - 23 द इंपैक्ट ऑफ़ इन्फ्लेशन एंड कोविद - 19 ऑन वेज एंड परचेजिंग पावर “ शीर्षक जारी किया है I
भारत 1 जनवरी 2023 को वर्ष के लिए वानेसार अरेंजमेंट के पूर्ण स्ट्रा की अध्यक्षता ग्रहण करेगा I


If you have any doubts, Please let me know.