Type Here to Get Search Results !

6 DECEMBER CURRENT AFFAIRS WITH BIHAR NEWS

 BY VINOD KUMAR 

  1. पटना जिले के बाढ़ निवासी अभिषेक कुमार ने 65 वीं राष्ट्रिय निशानेबाजी प्रतियोगिता की 

50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है I 

  1. सिंगापूर में रहने वाले भारतीय मूल के छः वर्षीय ओम मदन गर्ग ने नेपाल में एवरेस्ट आधार शिविर पर पहुंचें वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बना I

  2. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने “ गोब्लिन मोड “ को वर्ष 2022 का शब्द चुना है I जिसका अर्थ होता है “ एक प्रकार का व्यवहार है , जिसमे व्यक्ति बिना किसी अफ़सोस के आतम - अनुग्रहशील , आलसी , मैला कुचैला , या लालची होता है I 

  3.  हाल ही में फ़्रांसिसी लेखक डोमिनिक लैपियर का निधन हो गया ;

  • द सिटी ऑफ़ जॉय 

  • फ्रीडम एट मिडनाइट 

  • लापियर को वर्ष 2008 में पद्द भूषण से सम्मानित किया गया I 

  1. कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमावार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है I 

  2. भारतीय राष्ट्रिय टेबल टेनिस संघ का संयुक्त सचिव राजीव रतन को चुना गया I 

  3. “ टर्निग द टाइड ऑन इंटरनल  डिस्प्लेसमेंट ; ए डेवलपमेंट अप्रोच टू सोलुशंस “ शीर्षक को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) द्वारा जारी किया गया है I 

  4. अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस 3 दिंबर को ममनाया जाता है I 

  5. हाल ही में अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा “ ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2022 - 23 द इंपैक्ट ऑफ़ इन्फ्लेशन एंड कोविद - 19 ऑन वेज एंड परचेजिंग पावर “ शीर्षक जारी किया है I 

  6. भारत 1 जनवरी 2023 को वर्ष के लिए वानेसार अरेंजमेंट के पूर्ण स्ट्रा की अध्यक्षता ग्रहण करेगा I 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area