Type Here to Get Search Results !

2 DECEMBER CURRENT AFFAIRS

 BY - VINOD KUMAR

  1. विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है

  • विषय 2022 -  “ बराबरी “

  • विश्व एड्स दिवस , वैश्विक स्वास्थ्य के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस , 1988 में स्थापित किया गया था

  1. 23 वां हॉर्नबिल महोत्सव नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर के बीच कोहिमा में आयोजित किया जा रहा है ।

  • हॉर्नबिल त्यौहार नागा जनजाति का प्रमुख त्यौहार है ।

  • 23 वां हॉर्नबिल का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ।

  • पहला हॉर्नबिल त्यौहार दिसंबर 2000 में आयोजित किया गया था ।  

  1. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहली बार जनजातीय शीतकालीन महोत्सव कका आयोजन 30 नवम्बर को किया गया ।

  2. अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन का योजन गोवा में किया गया है ।

  3. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य प्रीति सून को नियुक्त किया गया है ।

  4. हाल ही में अग्निकुल कॉसमौस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया गया है ।

  5. हाल ही में अमेरिका में “ द एमिसरी ऑफ़ पीस “ अवार्ड से श्री श्री रविशंकर को सम्मानित किया गया ।

  6. आरबीआई ने चार शहरो में डिजिटल रूपी पायलट को शुरू किया है ।

  7. भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र कोर ने 1 दिसंबर 2022 को राजस्थान के रेगिस्तान में सुदर्शन प्रहार अभ्यास किया ।

  8. एएस संजय कुमार को स्कुल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area