पीटी उषा भारतीय ओलम्पिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनेगी I
भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ल ( 54 वर्ष ) को न्यूयार्क में फेडरल रिर्जव
बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष एव मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया I
एनटीपीसी के चेअरमैन और प्रबंधक निदेशक गुरदीप सिंह को बिजली क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड्स में ‘ सीईओ ऑफ़ द इयर ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया I
बाजार नियामक सेबी ने सुखरावार को विदेशी निवेशको के पूंजी को जाताने के संदर्भ में वैकल्पिक निवेश कोषों के लिए एक नियामिकीय प्रारूप जारी किया है I
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ग्लोबल टेकनोलोजी समित के 7वें संस्करण को संबोधित किया I
एशियाई विकास बैंक ने चेन्नई मेट्रो रेल के लिए नई लेने बनने और बस और फीडर सेवाओं के साथ अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधर के लिए 780 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण की मंजूरी दिया है I
टाइम मैगजीन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंसिंकी और “ युक्रेन की आतम “ को 2022 पपर्सन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया है I
पेरू की उपराष्ट्रपति दीना एर्सिलिया बोलूआरते जेगंरा ने पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है I
सार्क चार्टर दिवस 8 दिसम्बर को मनाया गया है I
हाल ही में असम कैबिनेट ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है I


If you have any doubts, Please let me know.