निम्नलिखित में से कौन स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली गगन
का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन्स बन गयी है ?
निम्नलिखित में कौन सा देश दुनिया की सबसे बड़ी साइबर अभ्यास 2022 की मेजबानी किया ?
विश्व चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है ?
मजदुर दिवस कब मनाया जाता है ?
निम्नलिखत में से किस भारतीय अभिनेत्री को 75 वें कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य के रूप में शामिल किया है ?
प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत सौ प्रतिशत परिवारों को शामिल करने वाला भारत का पहला जिला कौन है ?
निम्नलिखित में से किस देश के लैंडस्केप गार्डेन “ सीटियों बुर्ले मार्क्स “ को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है ?
हाल हे में किस राज्य ने सरकार ने “ औधोगिक निवेश निति “ में संशोधन किया है ?
केन्द्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी के पहले मुख्य प्रौधोगिकी अधिकारी कौन नियुक्त हुए है ?
अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम पर लाइव होने वाला पहला सार्वजनिक बैंक कौन है ?
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त है ?
दुनिया का पहला टैक्सी फ्लाईंग एअरपोर्ट अर्बन एयर वन वर्तिपोर्ट कहाँ बनाया गया है ?
निर्मला देश पांडे स्मृति विश्व शान्ति पुरस्कार से समानित किसे किया गया ?
IWF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
“ मुख्यमंत्री मितान योजना “ किस राज्य से सम्बंधित है ?
निम्नलिखित में से किस राज्य ने संतोष ट्रॉफी 2022 को जीता है ?
हाल ही में नीतीश कुमार ने बिहार के किस जिले में देश का पहला इथेनोल संयंत्र का उदघाटन किया है ?
निम्नलिखित में से किस राज्य ने सरकार ने “ जिवहाला “ नामक विशेष ऋण योजना शुरू किया है?
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात दर्ज किया गया है ?
हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा कांच पुल “ सफेद ड्रेगन “ को खोला गया ?
भारत का पहला “ फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब “ कहाँ स्थापित किया गया ?
वर्ष 2022 में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का कुल प्रजनन दर घटकर कितना प्रतिशत रह गया है ?
24 वें मूल बधिर ओलम्पिक में धनुष श्रीकांत ने कौन सा पदक जीता है ?
विश्व खाद्ध पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया ?
विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?


If you have any doubts, Please let me know.