बच्चों पर स्कूली बसते का बोझ कम करने के लिए अब बिहार सरकार ने हर शनिवार को नो बैग डे घोषित किया गया है I यह राज्य भर में 12 नवम्बर 2022 से लागू होगा I साल भर में बैग लेस शनिवार के दिन 120 तरह की गतिविधियाँ के जरिये बच्चों की शिक्षा दी जाएगी I हर माह के लिए विशेष थीम तय किया गया है I शनिवार विशेष खेल जैसे डांस , व्यायाम जुम्बा , एरोबिक्स व्यायाम , लूडो , शतरंज , कैरम , क्रिकेट , फुटबॉल , हॉकी , कबड्डी , छुपम छुपाई और गिल्ली डंडा जैसे खेलो की गतिविधियाँ करायी जाएगी I


If you have any doubts, Please let me know.