“ परय शिक्षालय “का शुभारम्भ किस राज्य ने किया है ?
निम्नलिखित में से किसका नया नाम कुंडेश्वर धाम है ?
राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ( NCERT )
का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कम्पनी कौन बन
गया है ?
“ होप एक्सप्रेस “ योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
फ्रैंक - वाल्टर स्टीनमीयर को हाल ही में किस देश के
राष्ट्रपति के रूप में दुसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है ?
विश्व सतत विकास शिखर सम्मलेन - 2022 की मेजबानी
कौन सा देश करेगा ?
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021 - 22
के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर
कितना प्रतिशत कर दिया है ?
जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेदराम यात्रा त्योहार 2022
एवं जनजातीय संस्कृति के उत्सव के लिए कितने करोड़ रुपये
का बजट आबंटित किया गया ?
राष्ट्रिय उत्पादकता दिवस कब मनाया जाता है?
हाल ही में प्रकाशित एक शोध से पता चला है कि किस
राष्ट्रीय उद्यान जितना कार्बन अवशोषित करता है उससे कहीं
अधिक कार्बन उत्सर्जित करता है ?
हाल ही में किस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित
अपने इंडोपेसिफिक रणनीति की घोषणा की है?
विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?
मुनीश्वर नाथ भंडारी किस राज्य के उच्चन्यायलय के नए
न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
सेलस्फोर्स ग्लोबल डिजिटल स्केल इंडेक्स 2022 में किस देश
के शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ?
भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टार्ट करो कि निम्न में से किस ने पदभार संभाल लिया है ?
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का नया
कप्तान किसे नियुक्त किया गया था?
केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त किस वाइस एडमिरल को
देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है ?
तुर्की का नया नाम क्या है ?
किस देश ने हाल ही में सोलोमन द्वीप पर अपना दूता
वास खोलने की बात कही है ?
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गीतानस नौसेदा ने देश
में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है ?
किस राज्य के कैबिनेट ने ई- कचरे का निपटान करने हेतु
देश के पहले ही वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान की है ?
हाल ही में थम्सअप ने किस फिल्म अभिनेता को अपना
नया ब्रांड मिस्टर नियुक्त किया है ?
कृषि नेटवर्क ने हाल ही में किस फिल्म अभिनेता को अपना
नया ब्रांड मिस्टर नियुक्त किया है ?
भारतीय की निम्न में से कौन सी महिला क्रिकेटर 26 बॉल में
50 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है ?
24 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
योजना के कितने साल पूरे हो गए हैं ?
भारत और किस देश ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था
और महासागर शासन पर रोड मैप पर सहमति जताई है ?
किस देश में अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन
लॉन्च किया है ?
पदम श्री से सम्मानित असम की निम्न में से किस गांधी
वादी महिला का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष निम्न में से किसे
नियुक्त किया गया है?
इजराइल ने हाल ही में किस एक नई नौसेना वायु रक्षा
प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में जम्मू
कश्मीर परिसीमन पैनल को कितने महीने का विस्तार कर दिया
गया है ?
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला
देश निम्न में से कौन बन गया है ?
केपीएसी ललिता जिनका 74 वर्ष की उम्र में निधन हो
गया , किस क्षेत्र से सम्बंधित थी ?
हाल ही पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार
“ हिलाल - ए - पाकिस्तान “ किसे दिया गया है ?
प्रथम श्रेणी के पहले ही मैच में तिहरा शतक ( 341 ) लगाने
वाले विश्व के पहले खिलाडी कौन है ?
विश्व पेंगोलिन दिवस कब मनाया जाता है ?
दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022
में किसे बेस्ट फिल्म का अवार्ड प्रदान किया गया है ?
फरवरी 2022 में किस शहर ने अपना भविष्य का संग्राहलय
खोला , एक संरचना जिसे वह दुनिया की सबसे खुबसुरत इमारत
कहता है ?


If you have any doubts, Please let me know.