भारतीय सेना ने पांच मेक II परियोजना के प्रोजेक्ट सेक्शन
ऑर्डर्स को मंजूरी दी है I
भारतीय पुरुष टीम ने 4 नवम्बर 2022 को एशियाई स्क्वैश टीम
चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है I
डॉ एस जयशंकर ( विदेश मंत्री ) 7 नवम्बर 2022 से रूस की
दो दिवसीय यात्रा पर होंगे I
हाल ही में इंडोनेशिया ने भारत को G 20 की अध्यक्षता सौपी है I
कोलिन्स डिक्शनरी ने “ पर्माक्राईसिस “ को वर्ड ऑफ़ द इयर
2022 चुना है I
स्विट्जरलैंड ने सबसे लम्बी ट्रेन संचालन का रिकॉर्ड बनाया है I
DRDO ने ओड़िसा तट से दुसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल
रक्षा इंटरसेप्टर का सफल पहला उड़ान परिक्षण किया I
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश में होलोंगी ग्रीनफिल्ड
हवाई अड्डे को डोनी पोलो हवाई अड्डे इटानगर के रूप में नामित
करने की मंजूरी दी है I
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडारिया ने
नई दिल्ली में विजन 2030 केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स बिल्ड
इंडिया टीम के साथ इंडिया के 2022 के 12वें संस्करण का
उद्घाटन किया है I
टि्वटर के नए मालिक एलोन मस्क में ब्लूटूथ के लिए $8 प्रति माह
रुपए निर्धारित किया है I
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली
पोर्टल का शुभारंभ किया है I
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों के लिए लाड़ली
लक्ष्मी 2.0 वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत किया हैI


If you have any doubts, Please let me know.