बिहार में सिलाव खाजा को जनवरी 2020 में जी आई टैग मिला है।
मिथिला मखाना या मधुबनी मखाना को सितंबर 2019 में जीआई
टैग मिला है ।
शाही लीची मुजफ्फरपुर के शाही लीची को 5 अक्टूबर 2018 को
जीआई टैग मिला है ।
बिहार के कतरनी चावल को नवंबर 2017 में जीआई टैग मिला है ।
भागलपुर के जर्दालू आम को नवंबर 2017 में जीआई टैग मिला है ।
बिहार के नवादा जिले के मंझवे गांव में पान उत्पादन को नवंबर 2017 में
जीआई टैग मिला है ।
मिथिला के मधुबनी पेंटिंग को मई 2017 में जीआई टैग मिला है।
बिहार के सुजनी कढाई को जी आई टैग मिला है जो बिहार के
मुजफ्फरपुर से सम्बंधित है I
बिहार के पिपली कार्य के लिए जी आई टैग मिला है I
बिहार का सिक्की घास उत्पाद को जी आई टैग मिला है I


If you have any doubts, Please let me know.