Type Here to Get Search Results !

BSSC BIHAR SPECIAL SERIES - 1


  1. मछलियों में फॉर्मलीन की उपस्थिति के कारण बिहार सरकार ने आंध्रप्रदेश

 की मछलियों पर रोक लगा दी थी I 

  1.  नलिन वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसिना लालू प्रसाद यादव पर 

आधारित है I 

  1. बिहार का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना बिहार शरीफ में खोला गया है I 

  2.  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर राजेंद्र नगर बिहार में बनाया जाएगा I 

  3. बिहार में स्थित एनआईटी पटना संस्थान के छात्रों ने सोलर ई रिक्शा बनाया है I 

  4. बिहार में पश्चिमी चंपारण के चनपटिया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राजकुमार

 शुक्ला रखा जाएगा I 

  1. बिहार में एयर लेयरिंग पद्धति से मखाना की खेती की जाएगी I 

  2. बिहार में लखीसराय में खुदाई के दौरान काले पत्थर की खंडित मूर्ति प्राप्त हुई है I 

  3. बिहार राज्य में सभी प्रकार की आपात सेवा के लिए सरकार द्वारा 112 टोल फ्री

 नंबर जारी किया गया है I 

  1. बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों का नंबर प्लेट हरा रंग का लगाने का आदेश जारी

 हुआ है I 

  1. दूसरी बार एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले यूपी के कैडर के

 आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार बेगूसराय जिले से संबंधित है I 

  1. बिहार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन करने में पहला स्थान

 आरा जिला का है I 

  1. बिहार की लड़ाकू विमान में युद्ध मिशन पर जाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना 

कंठ पहली महिला बन गई है या बिहार के दरभंगा जिला से संबंधित है I 

  1. बिहटा पटना में एयरपोर्ट 2022  तक तैयार करने का लक्ष्य है I 

  2. पटना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ड्रामा स्कूल खोलने की योजना बनाई जा 

रही है I 

  1. नालंदा जिले में खुदाई के दौरान कुबेर की 1.5 फीट की मूर्ति मिली है I 

  2. बिहार में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह 1 से 7 जून तक मनाई जाएगी I 

  3. बिहार में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उन्नयन बांका का नाम बदलकर

 उन्नयन बिहार कर दिया गया है I 

  1. बिहार में राजगीर फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है I 

  2. बिहार में 23 दिसंबर 2018 से प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण प्रतिबंधित होगा है I 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area