ONE LINER CURRENT AFFAIRS
जी - 20 की अध्यक्षता 2022 में इंडोनेशिया ने किया था I
भारत ने हाल ही में पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित जैव विविधता संरक्षण पर नेपाल सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है I
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने देश में सर्पदंश की घटनाओ , मृत्यु दर , रुग्णता और सामजिक आर्थिक बोझ पर एक अध्ययन जारी किया है I
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश का पहला वर्चुअल स्कुल लांच किया , जिसे नई दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कुल कहा जाता है , जिसमे पुरे भारत के छात्र कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे I
साइबर सुरक्षा अभ्यास “ सिनर्जी “ कम्प्यूटर ईमर्जेंसी रिस्पांस टीम ( सीईआरटी - इन ) संस्थान द्वारा आयोजित किया I
एनसीआरबी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार , सबसे अधिक देशद्रोह के मामले आन्ध्रप्रदेश में दर्ज किया गया I
फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस नई दिल्ली पुलिस है I
एचएएल संगठन द्वारा तेजस मार्क - 2 फाईटर जेट बनाता है I
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्ची में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में नये नेवल एनसाईन (ध्वज ) का अनावरण किया I
EV बैटरी सुरक्षा मानको पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के प्रमुख टाटा नरसिंह राव बने है I


If you have any doubts, Please let me know.