संविधान सभा ( Constituent Assembly)
संविधान सभा को बनाने में कुल 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन का समय लगा था
भारतीय संविधान सभा का निर्माण कैबिनेट मिशन 1946 ई के तहत किया गया I
389 सदस्य ( 292 प्रान्तों से तथा 3 मुख्य आयुक्त प्रान्त से , 93 देशी रियासतों से सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल ने हस्ताक्षर किया था तथा 1 ब्लूचिस्तान से ) देशी रियासतों से थे I
संविधान सभा के प्रथम बैठक 9 दिसंबर , 1946 को हुआ था I
सच्चिदानंद सिन्हा को प्रथम अस्थायी अध्यक्ष चुना गया था I
11 दिसंबर , 1946 को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को उपसभापति एस पी मुखर्जी की और बी एन राव को संविधान सभा के सलाहकार पद के लिए चुना गया I
संविधान सभा में 22 समितियों का गठन किया जिसमे 12 समिति मूल मामलो से तथा 10 समितियां कार्यविधि मामलो से सम्बंधित थे I
प्रारूप समिति( 1 अध्यक्ष और 6 सदस्य थे ) की अध्यक्ष डॉ भीम राव अम्बेडकर को बनाया गया था I
प्रारूप समिति के 6 सदस्य एन गोपालस्वामी आयंगर , अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर , के एम् मुंशी , मोहम्मद सादुल्ला , वी एल मित्र तथा डी पी खेतान टी कृष्णामचारी थे I
संविधान सभा का अंतिम बैठक 24 दिसम्बर , 1949 को हुआ था I
संविधान सभा में कुल 284 लोगो ने हस्ताक्षर किया थे I
संविधान सभा ने संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अपनाया था I
डॉ राजेंद्र प्रसाद को 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था I
24 जनवरी ,1950 को राष्ट्रिय गीत ( वंदेमातरम् , बंकिमचन्द्र चटर्जी ) तथा राष्ट्रीय गान ( जन गण मन , रवीन्द्रनाथ टैगोर ) को अपनाया गया था I
संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर को माना जाता है I


If you have any doubts, Please let me know.