बिहार सचिवालय ( BSSC )
1.धरती और आकाश के बीच का स्थान के लिए एक शब्द ।
2. किस राज्य सरकार ने थाई वजथु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ?
3. इंगलैड में औधोगिक क्रांति किस उधोग से आरंभ हुआ ?
4. सिंधु सभ्यता किससे संबधित है ?
5. सत्यमेव जयते शब्द कहाँ से लिया गया है ?
6. इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख किस एक संबंद से है ?
7. मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से जुड़े है ?
8. 1887 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नल जनरल कौन था ?
9. इंडियन मिरर अखबार का प्रकाशन कहाँ से हुआ था ?
10. बहुजन समाज के संस्थापक कौन था ?
11. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
12. राजामोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी ?
13. भारत में, धारीवाल और लुधियाना के नगर किसके लिए सुविख्यात है ?
14. वायुमंडल के उस परत के नाम बताए, जिसमें मौसम की सभी परिघटनाए होती है ?
15. राष्ट्रीय समुद्र – विज्ञान संस्थान कहाँ है ?
16. वायुमंडल की ऊपरी स्तरों में विधमान ओज़ोन अवशोषण करती है -
17. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है ?
18. दक्षिण – पश्चिम मॉनसून के तत्काल बाद बोई गई फसल क्या है ?
19. भारत में सबसे ज्यादा ताप – विधुत उत्तपन्न करने वाले राज्य कौन – सा है ?
20. भारत में वन्य – जीव संरक्षण कब लागू किया गया ?
21. गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
22. कीनन स्टेडियम किस शहर में अवस्थित है ?
23. लूनी किसकी सहायक नदी है ?
24. ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने और इसकी अध्यक्षता करने का अधिकार किसे है ?
25. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ?
26. किस राज्य में महिलाओ की संख्या पुरुषों से अधिक है ?
27. राष्ट्रपति को अपने पद की शपथ ग्रहण कौन दिलाता है ?
28. भारत में मुख्यत: किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है ?
29. भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली लोगों की पहचान के लिए कितने पैरामीटर निर्धारित है ?
30. निमलिखित में से किसको नए राज्य बनाने या वर्तमान राज्यों की सीमाएँ बदलने की अधिकार प्राप्त है ?
31. बच्चों के लिंग _________से प्राप्त होने वाले वंशानुगत गुणसूत्र द्वारा निर्धारित होता है ?
32. निम्नलिखित मे से कौन सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
33. _____________द्विबीजपत्री पौधा है ।
34. मीथेन (CH4)के अनुभार की गणना करे ।
35. प्रथम हिन्दी विज्ञान लेखक सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया है ?
36. महात्मा गांधी की जयंती पर निम्न में किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई ?
37. निम्न में से किस दिन अन्तराष्ट्रिय शिक्षक दिवस मनाया जाता है ?
38. प्रथम इंडिया इंटरनेशनल को आपरेटिव ट्रेड फेयर का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
39. कदरी गोपी नाथ का निधन हुआ , वे किस वद्ध यंत्र के वादक थे ?
40. जनसंख्या जन्म दर किस पर मापी जाती है ?
If you have any doubts, Please let me know.