Type Here to Get Search Results !

बीपीएससी परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 

  1. सरकार की संसदीय प्रणाली वह है जिसमे सरकार संसद के प्रति उत्तरदायी है और इसे इसके द्वारा हटाया जा सकता है I 

  2. मुंडा विद्रोह ( 1899 - 1900 ) का नेतृत्व बिरसा मुंडा ने किया था I 

  3. नुब्रा घाटी के उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर स्थित है I 

  4. भारत क संविधान कुछ अनुच्छेदों जैसे अनुच्छेद 20 से 30 और 350 ए से 350 बी में “ अल्पसंख्यक “ शब्द या इसके बहुवचन रूप का उपयोग करता है , लेकिन “ अल्पसंख्यक “ शब्द को परिभाषित नहीं करता है I 

  5. राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति करता है और उन्हें विभागों का वितरण करता है I 

  6. राष्ट्रिय महिला आयोग की स्थापना 1992 में एक वैधानिक निकाय के रूप में की गयी है थी I 

  7. हरिहर प्रथम विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक था I 

  8. मलेरिया , एनोफिलीज के मादा मच्छर के काटने से होता है I 

  9. एडीज एजिप्टी डेंगू वायरस , पिला बुखार वायरस , चिकनगुनिया वायरस और जिका वायरस को प्रसारित करने के लिए जाना जाता है I 

  10. लिम्फेटिक फयिलेरिया संक्रमित मच्छरों से फैलता है I 

  11. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना 1851 में ईस्ट इण्डिया कंपनी द्वारा की गयी थी I जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल है I 

  12. सी राजगोपालाचारी ने अप्रैल 1930 में नमक कनुँ तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक मार्च आयोजन किया था I 

  13. अछूत लोगो को लक्षित दर्शको के रूप में रखने वाली पहली मासिक पत्रिका वाईटल विन्ध्वंशक गोपाल बाबा वालंगकर के द्वारा प्रकाशित किया गया था I 

  14. ओपरेशन मेघदूत सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण करने के लिए भारतीय सशश्त्र बालो के ओपरेशन का कोडनेम था I 

  15. नीम के बीजो का उपयोग जैव इंधन और अस्पताल के डिटर्जेंट के निर्माण में किया जाता है I 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area