गवर्नर जनरल एवं वायसराय
वारेन हेन्टिंग के समय में रेग्युलेटिंग एक्ट के तहत 1774 ई में कलकता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गयी थी I
वारेन हेन्टिंग के काल में सर विलियम जोन्स द्वारा 1784 ई में दस्खिं एशियाटिक सोसायटी ऑफ़ बंगाल की स्थापना की गयी थी I
जोनाथन डंकन ने 1791 ई में बनारस में संस्कृत विधालय की स्थपाना किया था I
खुर्दा का युद्ध निजाम और मराठो के बीच में 1795 ई में सर जॉन शोर के समय हुआ था I
लार्ड कर्नवालिस को भारत में नागरिक सेवा का जम्न्दाता माना जाता है I
भारत में सिविल सेवा की शुरुआत लार्ड कार्नवालिस के समय 1823 ई से प्रारंभ हुआ था I
लार्ड वेलेजली ने 1800 ई में कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थपाना किया था I
लार्ड कर्नवालिस ने 1793 ई में स्थायी बंदोबस्त प्रणाली को आरम्भ किया था I
लार्ड वेलेजली ने भारत में सहायक संधि प्रणाली को प्रचलित किया था I
वन्डिवाश का युद्ध अंग्रेजो और फ्रांसीसियों के बीच 1760 ई में हुआ था , जिसमे अंग्रेजो की जीत हुयी थी I
संगौली की संधि 1816 ई में हुआ था जसके अनुसार गढ़वाल , कुमाऊ , शिमला , रानीखेत एवं नैनीताल अंग्रेजो के अधिकार में आ गया तथा गोरखा ने काठमंडू में ब्रिटिश रेजिडेंट रखना स्वीकार किया I
लार्ड विलियम बेंटिक को भारत का प्रथम वायसराय के रूप में नियुक्त किया गया था I
लार्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा को समाप्त किया था I
प्रेस मुक्तिदाता के रूप में चार्ल्स मेटाकॉफ को जाना जाता है I
बर्मा का प्रथम युद्ध भरतपुर में लार्ड एमहर्स्ट के समय में हुआ था I
प्रथम अफगान युद्ध लार्ड ऑकलैंड के समय में हुआ था I
शेरशाह सूरी मार्ग को ही जी टी रोड के नाम से जाना जाता है I
एल्न्बरो ने 1843 में अधिनियम 5 के तहत दास प्रथा को समाप्त किया था I
लार्ड डलहौजी ने प्रशासनिक सुधारों के अंतर्गत भारत के गवर्नर जनरल के कार्यभार को कम करने के लिए बंगाल में एक लेफ्टिनेंट गवर्नर की नियुक्ति की व्यवस्था किया I
1854 में ई का चार्ल्स वुड का डिस्पैच जो शिक्षा से सम्बंधित था , जिसे लोर डलहौजी के समय पारित किया गया था I
लार्ड डलहौजी के समय 1853 में भारत में प्रथम रेलवे (लाइन बम्बई से थाणे ) के बीच चलाया गया था I
डलहौजी के समय में ही दूसरी रेलवे लाइन 18 54 में कलकत्ता से रानीगंज के बीच तक बिछाई गयी थी I
डलहौजी के समय भारत में प्रथम विधुत तार सेवा कोलकत्ता से आगरा के बीच प्रारंभ हुआ था I
डलहौजी ने 1854 में नया पोस्ट ऑफिस एक्ट पारित किया था I
वाणिज्य सुधार के अंतर्गत डलहौजी ने खुले व्यापार ने खुले निति का अनुसरण किया था I
संथाल विद्रोह और विधवा पुनर्विवाह विधेयक डलहौजी के समय हुआ था I
लार्ड कैनिंग अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल तथा सम्राट के अधीन प्रथम वायसराय था I
लार्ड कैनिग के समय ही सिपाही विद्रोह 1857 में हुआ था I
लार्ड कैनिंग के समय विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 पारित हुआ था I
लॉर्ड कैनिग के समय भारतीय दंड संहिता की स्थापना 1861 ई में हुआ था I
लार्ड कैनिग के समय बिहार , आगरा तथा मध्य प्रान्त में 1859 ई का किराया अधिनियम लागू हुआ था I
सर जॉन लॉरेंस को भारत का रक्षक तथा विजय का संचालक कहा जाता है I
सर जॉन लॉरेंस के समय 1865 ई में भारत एवं यूरोप के बीच प्रथम समुंद्री टेलीग्राफ सेवा आरम्भ हुआ था I
लार्ड मेयो के एमी प्रायोगिक जनगणना 1872 ई में हुआ था I
कुका आन्दोलन पंजाब में लार्ड नार्थब्रुक के समय हुआ था I
प्रथम फैक्ट्री अधिनियम लार्ड रिपन के समय 1881 में हुआ था I
लार्ड रिपन ने शैक्षिक सुधारों के अंतर्गत 1882 ई में विलियम हंटर के नेतृत्व में हंटर कमीशन का गठन किया I
लार्ड डफरिन के समय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना हुआ था I
डफरिन के समय तृतीय आंगल - बर्मा युद्ध हुआ था I
लार्ड एल्गिन द्वितीय के समय स्वामी विवेकानन्द द्वारा वेल्लूर में रामकृष्ण मिशन और मैथ की स्थपाना किया गया था I
डफरिन के काल में बंगाल कृषक अधिनियम पारित किया गया था I
भारत अर्कार के 1935 ई के अधिनियम, का ढांचा बननें ,में लार्ड लिनलिथगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा था I
लार्ड माउन्टबटन ने मार्च 1947 में लार्ड वेवेल के स्थान पर कार्यभार संभाला था I
माउन्टबटन को स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया था I
सी राजगोपालाचारी प्रथम भारतीय एवं अंतिम गवर्नर जनरल थे I


If you have any doubts, Please let me know.