भारत के प्रमुख कृषि अनुसंधान
- राष्ट्रिय मत्स्य उधोग विकास बोर्ड हैदराबाद में स्थित है .
- राष्ट्रिय चावल शोध संस्थान कटक में स्थित है .
- भारत डेयरी निगम एवं राष्ट्रिय देरी विकास बोर्ड आनन्द में स्थित है .
- भारतीय डेयरी अनुसंधान संसथान करनाल , हरियाणा में स्थित है .
- भारतीय गन्ना प्रजनन संसथान कोय्मबटुर में स्थित है .
- केन्द्रीय कॉफ़ी अनुसंधान संस्थान कुर्ग में स्थित है .
- कॉफ़ी अनुसंधान केंद्र चिकमंगलूर में स्थित है .
- जुट कृषि अनुसंधान संस्थान बैरकपुर में स्थित है .
- केन्द्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण और प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में स्थित है .
- टिड्डी चेतवानी संगठन जोधपुर में स्थित है .
- कृषि विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय फरीदाबाद में स्थित है .
- राष्ट्रिय पौधे संरक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद में स्थित है .
- चौधरी चरण सिंह राष्ट्रिय कृषि विपणन संस्थान जयपुर में स्थित है .
- केन्द्रीय चारा बिज उत्पादन फ़ार्म हैसर घट्टा में स्थित है .
- विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला अल्मोड़ा में स्थित है .
- केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान पोर्ट ब्ल्येअर में स्थित है .
- लघु किसान कृषि व्यपार संघ नई दिल्ली में स्थित है .
- राष्ट्रिय जैव उर्वरक विकास केंद्र गाजियाबाद में स्थित है .
- डिजीज इन्वेस्टीगेशन लेबोरेटरी पुणे में स्थित है .
- पशु स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा जैविकी संस्थान कोलकत्ता में स्थित है .
- पशु चिकित्सा और जिव विज्ञान संस्थान बंगलुरु में स्थित है .
- पशु स्वास्थ्य संसथान जालंधर में स्थित है .
- पशु चिकित्सा जैविकी गुवाहाटी में स्थित है .
- राष्ट्रिय पटसन एवं सम्बंधित रेशे अनुसंधान संस्थान कोलकाता में स्थित है .
- भारतीय प्राकृतिक रेंजिंस एवं गम संस्थान रांची में स्थित है .


If you have any doubts, Please let me know.