BSSC SET - 6
1. भारत के किस राज्य ने सबसे पहले महिला पुलिस स्वयंसेवक पहल को अपनाया था ?
2. किस वर्ष भारतेन्दु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई ?
3. निम्नलिखित मे से कौन से सही सुमेलित नहीं है ?
4. समुन्द्र गुप्त के प्रयाग प्रसिस्त वाले स्तम्भ पर निम्नलिखित मे से किसका लेख मिलता है ?
5. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस कब मनाया जाता है ?
6. 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे “ साहब – ए – आलम बहादुर “ का खिताब दिया था ?
7. निम्नलिखित में से कौन सा टेनिस खिलाडी सभी चार ग्रैंड स्लैम में ८० मैच जितने वाला इतिहास का पहला खिलाडी बन गया है ?
8. निम्नलिखित मे से किसने “ पॉलिटिक्स इन इंडिया “ पुस्तक लिखी है ?
9. भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिन्दी पाठ को निम्नलिखित संशोधनो मे से किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया ?
10. उपभोक्ता सहकारी भंडार सथापित किए जाते है ?
11. विनिमय साधी विलेख अधिनियम प्रभावकारी कब हुआ था ?
12. कॉलिफॉर्म क्या है ?
13. 2011 की भारत की जनगणना के लिए निम्नलिखित मे से कौन सा आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था ?
14. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला मे अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है । इस मूर्ति की ऊंचाई क्या है ?
15. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविधालय पटना कब स्थापित हुआ ?
16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की हीरे की खान कहाँ है ?
17. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
18. निम्नलिखित मे से कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है ?
19. गंगा की सहायक नदियां जो नीचे वर्णित है कौन उत्तर की प्रवाहित होती है ?
20.निम्नलिखित मे से गलत युग्म को चिन्हित करे?
21. मशहूर पेंटिंग हंस – दमयंती के चित्रकार कौन थे ?
22.निम्नलिखित मे से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होता है ?
23.राज्य सभा के संदर्भ मे निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही नहीं है ?
24.निम्नलिखित मे से किस नदी का उदगम स्थान भारत मे नहीं है ?
25.भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संदर्भ मे कौन सा कथन सही है ?
26. निम्नलिखित मे से कौन भारत का प्रथम ऑर्गेनिक राज्य है ?
27.शराब बंदी संविधान की किस धारा मे निर्देशित है ?
28.उत्पादन के तीन प्रमुख अवयव कौन कौन से है ?
29.“ द ओल्ड मैन एंड द सी “ नामक संविधान नॉवेल ( उपन्यास ) के लेखक कौन है ?
30.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यों मे संवैधानिक तंत्र के असफल होने की स्थिति मे राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है ?
31. भारत मे जिनेटिक रूप से परिवर्तित किया फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशासित किया गया किया गया है ?
32.बनारस हिन्दू विश्वविधालय एक्ट 1915 से बनारस हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ । इसके संस्थापक कौन थे ?
33. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे ?
34.निम्नलिखित मे से कौन से एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्तव्य को 1976 मे सम्मिलित करने की अनुशसा की थी ?
35.मिनीमता व्यधि का मुख्य कारण है ?
36.ध्वनि तरंगे नहीं चल सकती है ?
37.इनमे से कौन सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है ?
38.मौर्य काल मे कौन सी औषधि पाई जाती है ?
39.कोला पेय मे कौन सी औषधि पाई जाती ?
40.क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन मे क्रमशः युक्त है ?
Telegram Click Here
Instagram Click Here
Whatsapp Click Here
Facebook Click Here


If you have any doubts, Please let me know.